---विज्ञापन---

क्रिकेट

हुस्न की मल्लिका हैं जोश इंग्लिस की मंगेतर, अप्रैल में होगी शादी, IPL 2026 के लिए पोस्टपोन करेंगे हनीमून

Josh Inglis Girlfriend Megan Kincart: जोश इंग्लिश के क्रिकेटिंग स्किल के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी बातें होने लगी हैं. आइए जानते हैं उनकी मंगेतर आखिर कौन हैं, जो शादी से पहली ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 19, 2025 18:01
Josh Inglis girlfriend

Josh Inglis Fiance Megan Kincart: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जोश इंग्लिस इस वक्त टॉकिंग प्वॉइंट बने हुए हैं, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट ने 8.6 करोड़ की रकम देकर खरीदा है. उनकी शादी 18 अप्रैल 2026 को है, लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के लिए अपने हनीमून को पोस्टपोन करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि उनकी मंगेतर कौन हैं, जो खूबसूरती के मामले में किसी हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं.

इंग्लिश की मंगेतर को लेकर बढ़ी दिलचस्पी
जैसे-जैसे आईपीएल 2026 करीब आ रहा है, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अपने परफॉर्मेंस और वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ते कद की वजह से सुर्खियों में हैं. इस कामयाबी के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, खासकर उनकी मंगेतर मेगन किनकार्ट में, जो फैंस के लिए दिलचस्पी का सबब बन गई हैं.

---विज्ञापन---

कौन हैं मेगन किनकार्ट?
मेगन किनकार्ट अपनी शांत पर्सनालिटी और प्राइवेसी पसंद करने के लिए जानी जाती हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे एक्साइटिंग क्रिकेटर्स में से एक से सगाई होने के बावजूद, वो पब्लिक अटेंशन और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं. फैंस उनके शांत, फैमिली फर्स्ट वाले अप्रोच को पसंद करते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट की तेज-तर्रार, हाई-प्रोफाइल दुनिया से बिल्कुल अलग है.

---विज्ञापन---

कब हुई सगाई?
इस कपल का रिलेशन तब सुर्खियों में आया जब जोश इंग्लिस और मेगन किनकार्ट ने 4 अप्रैल, 2024 को अपनी सगाई का ऐलान किया ये खबर जल्द ही ऑनलाइन ट्रेंड करने लगी, फैंस इंग्लिस की शादी की प्लानिंग और मंगेतर के बारे में डिटेल्स खोजने लगे, जिससे उनकी क्रिकेटिंग सक्सेस में एक निजी पहलू जुड़ गया.



पहले ही बन चुके हैं पिता
अपनी सगाई से पहले, जोश और मेगन पहले ही अपनी जिदगी के एक नए पड़ाव में कदम रख चुके थे, जब 29 जून, 2023 को उनके बेटे ऑस्कर इंग्लिस का जन्म हुआ. इस माइलस्टोन ने इंग्लिस की एलीट स्पोर्ट और पिता होने की जिम्मेदारी के बीच बैलेंस बनाने की क्षमता को दिखाया, जिसमें मेगन ने पर्दे के पीछे एक अहम सपोर्टिव रोल निभाया.



इंग्लिस की साइलेंट ताकत
अप्रैल 2026 में होने वाली शादी की वजह से जोश इग्लिस के क्रिकेट कैलेंडर पर असर पड़ने की उम्मीद है, मेगन किनकार्ट अपने मंगेतर की कामयाबी के पीछे एक साइलेंट ताकत बनी हुई हैं. वो अपने परिवार की जिम्मेदारी को शादी से पहले ही बखूबी निभा रही हैं.

First published on: Dec 19, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.