Who is Amol Muzumdar: टीम इंडिया ने सालों के इंतजार के बाद आखिर वुमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीकी महिला टीम को पराजित किया. टीम इंडिया पहली बार कोई ICC ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी. इसके बाद से ही भारतीय प्लेयर्स की जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा भी एक व्यक्ति है, जो उतनी ही तारीफ के लायक है. हम भारत के हेड कोच अमोल मजूमदार के बारे में बात कर रहे हैं. कई सारे लोगों को शायद उनके बारे में पता नहीं होगा. आइए जानते हैं कि अमोल मजूमदार कौन हैं और उनका क्रिकेटर के तौर प्रदर्शन कैसा रहा है.
कौन हैं अमोल मजूमदार?
अमोल मजूमदार का जन्म 11 नवंबर 1974 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने शुरुआत से ही क्रिकेट पर फोकस किया और वो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पसंद किए जाते थे. मात्र 19 साल की उम्र में मजूमदार ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में नाबाद 260 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और दो दशकों तक ये कीर्तिमान उनके नाम ही रहा. वो मुंबई क्रिकेट के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने रणजी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 171 मैच खेले और 48.13 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1167 रन बनाए. उन्होंने कुल 30 शतक भी जड़े. उनकी कप्तानी में मुंबई ने 37वां रणजी ट्रॉफी खिताब भी जीता. इतना सफल करियर होने के बावजूद उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया. साफ तौर पर उनकी किस्मत खराब रही.
Spare a thought for Amol Muzumdar, the best player never to play for India. One who dreamed of wearing the blue, of taking India to heights it had never reached, of winning silverware for his country. But life had different plans.
— Sundaram R (@f1statsguru) November 2, 2025
In the end, the dream came true after all,… pic.twitter.com/Gu9VWuDqVG
ये भी पढ़ें:- हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया World Cup चैंपियन, जीत के बाद बताया कैसे बदली किस्मत?
टीम इंडिया को बतौर कोच बनाया वर्ल्ड चैंपियन
मजूमदार ने 2014 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग करना शुरू किया. उन्होंने अंडर 19 और अंडर 23 टीम को मेंटर किया और वो तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच भी रहे. उन्होंने बाद में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कोच के रूप में काम किया. BCCI ने अक्टूबर 2023 में उन्हें भारतीय महिला टीम का हेड कोच बनाया. उन्होंने टीम को नए सिरे से तैयार किया और आखिर उनकी मेहनत रंग लगाई. 2025 में उनके हेड कोच रहते महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहीं.
#AmolMuzumdar 🙌❤️
— Archana Pawar 🇮🇳 (@SilentEyes0106) November 3, 2025
padded up but never walked out to play…
Watched Sachin & Kambli score 664, & life made him wait ever since…
One of India’s top run-scorers, yet never selected for the national team…
Today, he’s the unsung hero behind India’s World Cup glory. 🏆💙… pic.twitter.com/T9hTmZeUw4
ये भी पढ़ें:- हारकर भी दिल जीत ले गईं अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, भारत से World Cup फाइनल के बाद दिया भावुक बयान










