Virat Kohli and Anushka Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कुछ समय पहले भारत आए थे. जिसके बाद वो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए और वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से भी मिले. जिसके बाद ये कपल मुंबई में नजर आया था. दोनों न्यू ईयर में कहां होने वाले हैं, ये उनके सभी फैंस जानना चाहते हैं. किंग कोहली के फैंस को एक वायरल तस्वीर के कारण बड़े सवाल का जवाब मिल गया है.
विराट कोहली इस देश में मनाएंगे नजर!
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और कुछ दोस्तों के साथ दुबई में नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि दोनों न्यू ईयर दुबई में ही मनाने वाले हैं. न्यू ईयर मनाने के बाद कोहली वापस भारत लौटने वाले हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 6 जनवरी को दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वो 7 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका करके भारतीय टीम के साथ जुड़ना चाहेंगे.
Virat Kohli and Anushka Sharma in Dubai. pic.twitter.com/gopvTrwg4k
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2025
ये भी पढ़ें: साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 आई सामने, हार्दिक पांड्या बाहर, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह
फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे किंग कोहली
टीम इंडिया जनवरी 11 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. जून तक टीम इंडिया सिर्फ 3 ही वनडे खेलने वाली है. ऐसे में कोहली के लिए ये 3 मुकाबले बहुत ही अहम होने वाले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कोहली आईपीएल 2026 में ही खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वनडे सीरीज के बाद कोहली दोबारा अनुष्का शर्मा के साथ लंदन लौट सकते हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया साल 2026 में कुल 18 वनडे मैच खेल सकती है.
ये भी पढ़ें: CSK की IPL 2026 से पहले हुई बल्ले-बल्ले, फ्रेंचाइजी को मिल गया अपना ‘हार्दिक पांड्या’










