Rohit-Virat Age 2027 World Cup: रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंत पर हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले लिया है. वो अब सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस रोहित-विराट को 2027 का वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, फॉर्म और प्रदर्शन के साथ-साथ उम्र भी उनका टेंशन बढ़ाएगी. आयु से फिटनेस का काफी करीबी नाता है. सबसे बड़ा सवाल है कि 2027 के वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र कितनी होगी.
2027 वर्ल्ड कप तक क्या होगी रोहित-विराट की उम्र?
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही एक दशक से ज्यादा समय से वनडे टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं. दोनों ने साथ मिलकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. हालांकि, अब वो अपने करियर के अंत पर है और सिलेक्टर्स भी उनसे आगे बढ़ रहे हैं. रोहित शर्मा अब वनडे के कप्तान भी नहीं हैं. शुभमन गिल को ये कमान सौंप दी गई है. रोहित शर्मा इस समय 38 साल के हैं और विराट कोहली 3 हफ्तों बाद 37 साल के हो जाएंगे. इस हिसाब से देखा जाए, तो रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे और विराट की उम्र 39 होगी.
Rohit did Namaste Gesture to Virat.
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) October 15, 2025
Virat Kohli hugged Rohit Sharma when he entered bus.
They were missing each other so bad. 😭 pic.twitter.com/CYY2VZbuZC
ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी की पूर्व ICC अंपायर ने उड़ाई धज्जियां, कहा- कौन है वो…ऐसा कोई रूल नहीं
फॉर्म के साथ-साथ उम्र भी बढ़ाएगी टेंशन!
रोहित शर्मा और विराट कोहली का सिलेक्शन अब फॉर्म के आधार पर होगा. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि दोनों को अब अगर टीम इंडिया में बने रहना है, तो अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा. फॉर्म के अनुसार ही अब उनका चुनाव होगा. हालांकि, उम्र भी इन दोनों की टेंशन बढ़ाएगी. दोनों अब बेहद कम क्रिकेट खेलते हैं. पिछले 7-8 महीनों से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.
उनके लिए क्रिकेट के हिसाब से फिटनेस को बनाए रखना मुश्किल रहने वाला है. वो साल में IPL के अलावा चुनिंदा क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि, उन्हें अपने शरीर को गेम रेडी रखना होगा. फॉर्म के साथ-साथ फिटनेस और उम्र भी विराट-रोहित की टेंशन बढ़ा सकती है. उन्हें इस बात का ध्यान रखते हुए ही अगले दो साल तक आगे बढ़ना है. अगर उनकी फिटनेस सही रही, तो वो जरूर 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.
Rohit Sharma – 141*(123)
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
Virat Kohli – 100*(52)
Shikhar Dhawan – 95(86)
INDIA CHASE DOWN 360 RUNS FROM JUST 43.3 OVERS "OTD IN 2013" vs AUSTRALIA – One of the Greatest run chase in Indian ODI History. 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/WkvH8f0Yk0
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO










