---विज्ञापन---

क्रिकेट

जब चैपल ने दी टीम इंडिया से निकालने की धमकी, तो सहवाग ने ऐसे दिया था मुंहतोड़ जवाब, खुद किया खुलासा

वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में ग्रेग चैपल के साथ हुई अपनी अनबन के बारे में खुलासा किया। उन्हें टीम से निकाले जाने की धमकी दी थी लेकिन उन्होंने कोच को अलग अंदाज में जवाब दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 23, 2025 13:06
Virender Sehwag, Greg Chappell
वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा

Virender Sehwag Big Revelation: वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट इतिहास के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी सालों तक खेला और खूब रन बनाए। सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17253 रन जड़े। सहवाग ने अब एक किस्सा सुनाया, जब उन्हें टीम इंडिया से निकाले जाने की धमकी मिली थी और उन्होंने मुंह से नहीं, बल्कि बल्ले से जवाब देकर उन्हें चुप करा दिया था।

सगवाग को ग्रेग चैपल से मिली थी धमकी

ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच थे। इसी बीच उनके कई सारे खिलाड़ियों के साथ विवाद रहे। अब सहवाग ने द लाइफ सेवर्स शो पर खुलासा किया और बताया कि उनकी एक बार चैपल से बहस हो गई थी। उन्हें चैपल ने टीम से निकालने की धमकी दे दी थी। उन्होंने बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया। सहवाग ने कहा, ‘ग्रेग चैपल के शब्दों ने मेरा एक बार दिल तोड़ा था। मेरा समय अच्छा नहीं चल रहा था। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर आप अपने पैर नहीं हिलाएंगे, तो रन नहीं बना पाएंगे।’ मैंने जवाब दिया, ‘ग्रेग, मैंने 50 से ज्यादा के औसत से 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं।’ उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। हमारी काफी बहस हुई।”

---विज्ञापन---

सहवाग ने आगे कहा, “बाद में राहुल द्रविड़ आए और उन्होंने हम दोनों को अलग किया। बाद में जब मैं बैटिंग करने जा रहा था, तो ग्रेग ने कहा, ‘आपको रन बनाने होंगे, वरना मैं आपको टीम से बाहर कर दूंगा।’ दूसरे सेशन के अंत तक मैंने 184 रन बना दिए थे। इसके बाद मैंने राहुल द्रविड़ को कहा कि अपने कोच को बोलिए कि मेरे करीब नहीं आएं।”

चैपल का गांगुली के साथ भी रहा था विवाद

ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के बीच चीजें हमेशा से ही ठीक नहीं थी। चैपल ने 2005 में टीम इंडिया का कोच बनने के बाद सौरव को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था। इसके बाद से ही उनके बीच चीजें खराब हो गई। ग्रेग चाहते थे कि युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ को सौरव से पहले खेलने का मौका मिले। सौरव इन चीजों से खुश नहीं थे और टूर छोड़कर चले गए थे। बाद में उन्हें वापस बुलाया गया। इसके बाद ग्रेग ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ने की धमकी दी और BCCI को गांगुली के खिलाफ मेल भी लिखा।

ये भी पढ़ें:- BCCI ने बदल डाला घरेलू क्रिकेट का फॉर्मेट, जानें क्या हुआ सबसे बड़ा बदलाव?

First published on: Aug 23, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.