---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026 में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है ये बॉलर, सौरव गांगुली क्यों कह रहे हैं ऐसा?

Sourav Ganguly On Varun Chakravarthy: टीम इंडिया हर हाल में अपने घर में टी-20 वर्ल्ड कप को डिफेंड करना चाहती है, लेकिन इस कोशिश में कौन खिलाड़ी भारत के सबसे ज्यादा काम आ सकता है, इसको लेकर सौरव गांगुली ने अपने विचार रखे हैं. उनके मुताबिक वरुण चक्रवर्ती इस काम में सूर्यकुमार की सेना की मदद कर सकते हैं.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 11, 2026 12:59

Varun Chakravarthy Is Key Player For India in ICC T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना ​​है कि वरुण चक्रवर्ती टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने की भारत की कोशिश में एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गांगुली को लगता है कि भारत का मजबूत स्पिन अटैक फर्क ला सकता है, खासकर चक्रवर्ती के साथ, जो टीम में सबसे अहम गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं.

चक्रवर्ती क्यों हैं अहम?

पीटीआई के साथ बातचीत में, गांगुली ने टीम के लिए चक्रवर्ती की अहमियत पर जोर दिया. गांगुली ने कहा, ‘हां, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता (घर पर वर्ल्ड कप), और भारत हमेशा मेरी पसंदीदा टीम है. उनके पास एक मजबूत स्पिन अटैक है और अगर चक्रवर्ती फिट हैं तो ये भारत के लिए अच्छा है.’

---विज्ञापन---

स्पिन अटैक के साथ टीम इंडिया

भारत की टीम में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर शामिल हैं, जो टीम को अलग-अलग मैच के हालात में कई ऑप्शन देते हैं. टीम के सभी स्पिनरों में, चक्रवर्ती सबसे अलग प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं, क्योंकि वो लंबे समय से नंबर 1 टी20 गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 33 T20I मैचों में 6.95 की इकॉनमी रेट से 55 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- WPL 2026: चीते की फुर्ती से दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर ने लपका कैच, कौन हैं WPL में डेब्यू करने वाली 33 साल की सुपरगर्ल?

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में वरुण

हाल ही में वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में 10 विकेट लेकर इम्प्रेस किया. वो 7.46 की इकॉनमी रेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. भारत वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी टी-20 इंटरनेशल सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा, जो 21 जनवरी से शुरू होगी. भारत 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा.

First published on: Jan 11, 2026 12:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.