---विज्ञापन---

क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी U19 वर्ल्ड कप में करेंगे चौके-छक्कों की बारिश! जानें टीम इंडिया का शेड्यूल, स्क्वाड और LIVE स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Under 19 World Cup 2026: 15 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रही है. फैंस की उम्मीद वैभव सूर्यवंशी से है. उन्होंने हर जगह परफॉर्म किया है और उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में भी वो चौके-छक्कों की बारिश करेंगे. आइए टीम इंडिया के स्क्वाड, शेड्यूल समेत अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 14, 2026 15:20
Under 19 World Cup 2026 Vaibhav suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें

Under 19 World Cup 2026: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है. भारतीय युवा टीम इस टूर्नामेंट से पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है और उन्हें ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है. वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजर टिकी हुई है. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और लग रहा है कि वर्ल्ड कप में भी वो चौके-छक्कों की बारिश करते हुए नजर आएंगे.

शानदार फॉर्म में वैभव सूर्यवंशी

14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी लगातार धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने IPL में शतक लगाया और फिर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रनों की बारिश की. उन्होंने यूथ वनडे मैचों में भी बवाल मचाया है. आपको बता दें कि सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी यूथ वनडे सीरीज में 68 एवं 127 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 96 रन बनाए. वो अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

U19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वेदांत त्रिवेदी.

ये भी पढ़ें:- ‘मेरा दिल टूट गया…’, T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया से बाहर होने पर जितेश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीख मैच ग्रुप जगह
15 जनवरी 2026USA U19 vs भारत U19ग्रुप A (पहला मैच)बुलावायो, जिम्बाब्वे
17 जनवरी 2026भारत U19 vs बांग्लादेश U19ग्रुप A (दूसरा मैच)बुलावायो, जिम्बाब्वे
24 जनवरी 2026भारत U19 vs न्यूजीलैंड U19ग्रुप A (तीसरा मैच)बुलावायो, जिम्बाब्वे

कब, कहां और कैसे देखें U19 वर्ल्ड कप के मैच?

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैचों का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठाया जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल या लैपटॉप में जियोहॉटस्टार पर इन मैचों को स्ट्रीम किया जा सकता है. बता दें कि भारत के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: दूसरे वनडे में बदल गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, गिल-गंभीर ने कराई स्टार ऑलराउंडर की वापसी

First published on: Jan 14, 2026 03:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.