---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: 2 मैच, 1 जीत… किस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स? देखिए पूरा पॉइंट्स टेबल

UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स के दो मैच हो चुके हैं. इस टीम पर सभी की नजर है और वो टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रहे हैं. पहले मैच में देहरादून की जीत हुई थी और दूसरे में उन्हें हार मिली. पॉइंट्स टेबल इस समय रोचक स्थिति में है और देहरादून वॉरियर्स मध्य में है। आज उनका मैच है और वो जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आ सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 30, 2025 10:52
UPL 2025 Points Table
किस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स?

Uttarakhand Premier League 2025 Points Table: यूपीएल टी20 2025 की शुरुआत कुछ दिनों पहले हुई थी. इस टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स ने शानदार शुरुआत की थी और पहला ही मैच जीत लिया था. दूसरे मैच में वॉरियर्स को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. देहरादून वॉरियर्स उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 चैंपियन बनने के फेवरेट है. अभी पॉइंट्स टेबल में वो चौथे पायदान पर है लेकिन आज उनका मैच है. वो अपनी रैकिंग सुधार सकते हैं और पॉइंट्स टेबल में ऊपर आ सकते हैं.

UPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉ नो रिजल्टअंक नेट रन रेट
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास321004+2.415
नैनीताल एसजी टाइगर्स220004+0.971
ऋषिकेश फैल्कंस 321004+0.573
देहरादून वॉरियर्स211002-1.400
टिहरी टाइटंस 211002-3.562
यूएसएन इंडियंस 202000-0.800
पिथौराढ़ हरिकेन्स202000-2.201

ये भी पढ़ें:- UPL 2025: जीत की पटरी पर वापस लौटने उतरेंगे देहरादून के वॉरियर्स, बल्लेबाजों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

---विज्ञापन---

UPL 2025 में आज देहरादून वॉरियर्स का बड़ा मैच

उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आज देहरादून वॉरियर्स का बड़ा मैच होने वाला है. उनका सामना पिथौरागढ़ हरिकेन्स से देखने को मिलेगा. पिथौरागढ़ का अब तक टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला है. वो दो मैचों का हिस्सा रहे हैं और दोनों में उनकी हार हुई है. उनका सामना युवराज चौधरी की देहरादून वॉरियर्स से होने वाला है. ये मुकाबला भी पिथौरागढ़ के लिए आसान नहीं रहने वाला है. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है.

देहरादन वॉरियर्स ने पहले मैच में पिछले साल के चैंपियनशिप यूएसएन इंडियंस को हरा दिया. दूसरे मैच में उनका सामना हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास से हुआ और यहां उन्हें हार मिली. अब पिथौरागढ़ के सामने वो जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की पूरी कोशिश करेंगे. वॉरियर्स के फैंस को संस्कार रावत, सागर रावत, मयंक मिश्रा और युवराज चौधरी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के पास है मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार, कोच ने बताई प्लेयर्स की खासियत 

First published on: Sep 30, 2025 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.