हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/UPL 2025: 5 मैचों के बाद बदला पॉइंट्स टेबल, किस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स?
क्रिकेट
UPL 2025: 5 मैचों के बाद बदला पॉइंट्स टेबल, किस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स?
UPL Points Table After 5 Matches: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के 5 मैच हो चुके हैं और कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच ही बेहद तगड़ा रहा था, जिसे देहरादून वॉरियर्स ने जीता था. UPL 2025 का पॉइंट्स टेबल रोचक स्थिति में है। फैन फेवरेट देहरादून वॉरियर्स इस समय चौथे पायदान पर है. आइए जानते हैं कि टॉप पर कौन है.
UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 27 सितंबर 2025 से हो गई थी. टूर्नामेंट का पहला मैच देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन इंडियंस के बीच हुआ था. इस मुकाबले में देहरादून ने जीत दर्ज की थी. अब UPL 2025 के 5 मैच हो चुके हैं और पॉइंट्स टेबल में हर मुकाबले के साथ काफी उठा पटक हुई है. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास इस समय 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं देहरादून वॉरियर्स चौथे पायदान पर हैं. बता दें कि वॉरियर्स ने एक मैच जीता है, वहीं एक में उन्हें हार मिली है.
UPL 2025 में देहरादून वॉरियर्स ने अपना पहला मैच यूएसएन इंडियंस के खिलाफ खेला. युवराज चौधरी एंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 163 रन का लक्ष्य सेट किया. जवाब में यूएसएन इंडियंस टारगेट का पीछा करने में असफल हो गए और 146 रन पर ढेर हो गए. देहरादून वॉरियर्स ने 16 रन से जीत अपने नाम कर ली. उन्होंने पिछले साल के UPL चैंपियंस को पहले ही मैच में हराकर कमाल कर दिया.
देहरादून वॉरियर्स का दूसरा मैच 28 सितंबर 2025 को हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास से देखने को मिला. इस मैच में हरिद्वार ने पहले बल्लेबाजी की और 190 रन बना दिए. वॉरियर्स के सामने काफी बड़ा लक्ष्य था और उन्होंने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए. हालांकि, युवराज एंड कंपनी ने हार नहीं मानी और टक्कर देने की पूरी कोशिश की. 20 ओवरों में वो 118 रन बना पाए और 72 रन से उनकी हार हुई. देहरादून की टीम काफी मजबूत है और वो शानदार तरीके से अगले मैच में जरूर वापसी करेगी.
UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 27 सितंबर 2025 से हो गई थी. टूर्नामेंट का पहला मैच देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन इंडियंस के बीच हुआ था. इस मुकाबले में देहरादून ने जीत दर्ज की थी. अब UPL 2025 के 5 मैच हो चुके हैं और पॉइंट्स टेबल में हर मुकाबले के साथ काफी उठा पटक हुई है. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास इस समय 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं देहरादून वॉरियर्स चौथे पायदान पर हैं. बता दें कि वॉरियर्स ने एक मैच जीता है, वहीं एक में उन्हें हार मिली है.
UPL 2025 में देहरादून वॉरियर्स ने अपना पहला मैच यूएसएन इंडियंस के खिलाफ खेला. युवराज चौधरी एंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 163 रन का लक्ष्य सेट किया. जवाब में यूएसएन इंडियंस टारगेट का पीछा करने में असफल हो गए और 146 रन पर ढेर हो गए. देहरादून वॉरियर्स ने 16 रन से जीत अपने नाम कर ली. उन्होंने पिछले साल के UPL चैंपियंस को पहले ही मैच में हराकर कमाल कर दिया.
देहरादून वॉरियर्स का दूसरा मैच 28 सितंबर 2025 को हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास से देखने को मिला. इस मैच में हरिद्वार ने पहले बल्लेबाजी की और 190 रन बना दिए. वॉरियर्स के सामने काफी बड़ा लक्ष्य था और उन्होंने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए. हालांकि, युवराज एंड कंपनी ने हार नहीं मानी और टक्कर देने की पूरी कोशिश की. 20 ओवरों में वो 118 रन बना पाए और 72 रन से उनकी हार हुई. देहरादून की टीम काफी मजबूत है और वो शानदार तरीके से अगले मैच में जरूर वापसी करेगी.