---विज्ञापन---

क्रिकेट

U19 Asia Cup: आज भारत-पाकिस्तान मैच में जारी रहेगा No Handshake? ICC ने की बड़ी मांग

IND U19 vs PAK U19: भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर 19 एशिया कप में मैच होने वाला है. टीम इंडिया ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की पॉलिसी शुरू की है. सवाल ये है कि जूनियर क्रिकेट में भी क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएगी. ICC ने भी इसी बीच हैंडशेक को लेकर बड़ी मांग की थी.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 14, 2025 08:55
IND U19 vs PAK U19
आज भी जारी रहेगा नो हैंडशेक विवाद?

IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया है. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पूरी तरह से हैंडशेक को दूर रखा और ये बताया कि वो सिर्फ मैच खेलने के लिए आ रहे हैं. वुमेंस वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाक से हैंडशेक नहीं किया. आज भी भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स आमने-सामने होंगे, ऐसे में सवाल ये है कि हैंडशेक होगा, या नहीं.

ICC ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर की बड़ी मांग

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ICC ने मांग की है कि पॉलिटिक्स को खेल भावना से पूरी तरह अलग रखा जाए. हालांकि, आखिरी फैसला BCCI के हाथ में होगा, जिन्होंने टीम मैनेजर आनंद दातार को नो हैंडशेक को लेकर जुड़ी स्थिति में पहले से दिए गए निर्देश पालन करने के लिए कहा है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अगर टीम इंडिया हाथ नहीं मिलाने का फैसला करती है, तो उन्हें मैच रेफरी को पहले से बताना होगा.

---विज्ञापन---

एक BCCI ऑफिशियल ने पीटीआई से कहा, ‘प्लेयर्स को कुछ नहीं बोला गया है. हालांकि, BCCI ने टीम मैनेजर आनंद दातार को साफ निर्देश दे दिए हैं. अब अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उन्हें मैच रेफरी को पहले से जानकारी देनी होगी. हमें पता है कि आईसीसी जूनियर क्रिकेट में पॉलिटिक्स को नहीं लाना चाहती.’

ये भी पढ़ें:- IND U19 vs PAK U19 Live Score: आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच?

---विज्ञापन---

क्या टीम इंडिया नहीं मिलाएगी पाक से हाथ?

एशिया कप, वुमेंस वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप में जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया, तो फैंस ने उनकी खूब तारीफ की. सभी को उनका ये निर्णय पसंद आया. ऐसे में भारतीय अंडर 19 टीम भी नो हैंडशेक की पॉलिसी को जारी रख सकती है. ICC की बड़ी मांग के बावजूद BCCI का टीम इंडिया के प्लेयर्स को हैंडशेक की अनुमति देना मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:- IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी खत्म करेंगे टीम इंडिया की हार का सिलसिला? इतने साल पहले मिली थी आखिरी जीत

First published on: Dec 14, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.