Two Players Retired Out: T20 क्रिकेट पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाने वाला प्रारूप है. अलग-अलग देशों में टी20 लीग होते हैं. अब न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में हैरान करने वाला पल देखने को मिला. एक ही पारी में दो बल्लेबाज को रिटायर आउट कर दिया गया. दोनों ही धीमी गति से रन बना रहे थे. उनके पवेलियन लौटते ही मैच पलट गया. टीम हार की स्थिति से बाहर आ गई और मुकाबला टाई हो गया. इस एक नियम ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है.
एक पारी में दो बल्लेबाज हुए रिटायर
4 जनवरी को सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो वॉल्ट्स के बीच मैच देखने को मिला. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के जीत रावल और जेवियर बेल धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी वजह से दोनों को वापस बुला लिया गया. टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला. 2022 में इंग्लैंड के वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच में दो बल्लेबाज रिटायर आउट हुए थे लेकिन वो अलग-अलग पारियों में पवेलियन लौटे थे. हालांकि, जीत और जेवियर साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें एक-एक करके बुला लिया गया.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत आने से क्यों किया इनकार? BCB ने बताया असली कारण
क्यों बनी रिटायर आउट की स्थिति?
ओटागो ने पहले बल्लेबाजी की और 166 रन बनाए. जवाब में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जीत रावल और जेवियर बेल धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. जीत ने 28 गेंदों में मात्र 23 रन बनाए और धीमी बल्लेबाजी के कारण उन्हें 16.1 ओवर में वापस बुला लिया गया. अगले ओवर में जेवियर भी रिटायर आउट हो गए. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया.
कप्तान पोमारे और कुगेलेईजन ने पलटा मैच
रावल और बेल के रिटायर होने के बाद कप्तान बेन पोमारे और सकॉट कुगेलेईजन ने धमाल मचाया. बेन पोमारे ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए और स्कॉट ने 12 गेंदों में 34 रन ठोक दिए. मैच आखिरी गेंद तक गया, जहां नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी. कुगेलेईजन इसी बीच मात्र दो रन दौड़ पाए और मैच टाई हो गया. दो बल्लेबाजों को रिटायर कर डिस्ट्रिक्ट्स ने हारा हुआ मैच टाई कर दिया. सोशल मीडिया पर दो प्लेयर्स को रिटायर आउट करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को फैसला पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ें:- MI की बादशाहत खत्म, 16 साल बाद फाइनल में मिली करारी हार, धोनी के बाद इस प्लेयर ने अंबानी की टीम से छिना ताज










