Travis Head Surpasses Don Bradman Record: ट्रेविस हेड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूदा एशेज सीरीज में अपना तीसरा शतक लगाया, जिससे इंग्लैंड हैरान रह गया और इस राइवलरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 साल का सूखा खत्म हो गया. वो मैथ्यू हेडन के बाद एशेज में घरेलू मैदान पर इतने शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन ओपनर बने, जिन्होंने ये 2002-03 सीजन में किया था. इसी बीच, उन्होंने अपने धमाकेदार शतक के साथ महान डॉन ब्रेडमैन की 96 साल पुरानी शानदार अचीवमेंट को भी पीछे छोड़ दिया.
चौथा सबसे तेज 150 रन
ट्रेविस हेड ने सिर्फ 166 गेंदों में 24 चौके और1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए. उन्होंने एशेज के इतिहास में ज्वॉइंट तौर पर चौथा सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया, सर डॉन ब्रेडमान को पीछे छोड़ते हुए जिन्होंने 1930 में होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स मैदान सिर्फ 166 गेंदों में ये करिश्मा किया था. मौ
दूसरी बार किया करिश्मा
ट्रेविस हेड इस लिस्ट में 2 बार शामिल होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5 साल पहले 2021 में ब्रिसबेन में 143 गेंदों में 150 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जो डार्लिंग के पास ये रिकॉर्ड है, जिन्होंने 1898 में महज 129 गेंदों में 150 रन बनाए थे, जबकि एडम गिलक्रिस्ट 103 साल बाद 2001 में 141 गेंदों में 150 रन बनाकर उनके करीब आए.
एशेज में सबसे तेज 150 रन (गेंदों के हिसाब से)
129 – जो डार्लिंग, सिडनी, 1898
141 – एडम गिलक्रिस्ट, एड्गबस्टन, 2001
143 – ट्रैविस हेड, ब्रिस्बेन, 2021
152 – जैक क्रॉली, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2023
152 – ट्रैविस हेड, सिडनी, 2026
166 – डॉन ब्रैडमैन, लॉर्ड्स, 1930










