---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड नहीं, इस टीम ने बनाया है टी20I की एक पारी में सबसे ज्यादा रन, जानें T20I इतिहास के 5 बड़े स्कोर 

Top 5 Highest Team Scores in Men’s T20 Internationals: इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में 300 प्लस रन बना दिए। जिसके बाद से ही टी20 इंटरनेशनल के टॉप 5 स्कोर की चर्चा चल निकली है।

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 13, 2025 05:02
Top 5 Highest Team Scores in T20i
Top 5 Highest Team Scores in T20i

Top 5 Highest Team Scores in Men’s T20 Internationals: टी20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई उस समय 200 रन बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि हुआ करता था। धीरे-धीरे ये स्कोर बढ़ता ही रहा है। अब 300 रन भी बनते हुए देखे जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में 300 प्लस रन बना दिए। जिसके बाद से ही टी20 इंटरनेशनल के टॉप 5 स्कोर की चर्चा चल निकली है। इसके साथ ही भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोर की भी बात हो रही है। 

1.344/4 जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी 2024 

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में जिम्बाब्वे और गाम्बिया की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 43 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण ही उनकी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना दिए। जवाब में गाम्बिया की टीम 54 रनों पर सिमट गई थी। जिम्बाब्वे की टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 

---विज्ञापन---

2. 314/3 नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो 2023 

एशियाई खेलों की पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्श किया था। नेपाल के लिए मुकाबले में कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण ही नेपाल की टीम ने 20 ओवरों में  3 विकेट गंवाकर 314 रन बनाए थे। जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रनों के स्कोर पर निपट गई थी। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में नेपाल के नाम दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

3. 304/2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 2025  

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 60 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। जिसके मदद से इंग्लिश टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 158 रन बनाए। 2 टेस्ट प्लेइंग नेशन के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में ये सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके पहले मंगोलिया और गाम्बिया के खिलाफ 300 रन बने थे। 

---विज्ञापन---

4. 297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024 

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की टीम ने तहलका मचाया था। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 297 रन बनाए हैं। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इस लिस्ट में टीम इंडिया नंबर 4 पर नजर आ रही है। 

5. 286/5 जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स नैरोबी 2024   

ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने एक और बड़ा स्कोर बनाया था। इस मैच में ब्रायन बेनेट ने 35 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली है। वहीं उनका साथ देते हुए तदिवानाशे मारुमानी ने भी 37 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली है। जिसके कारण ही जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए थे। जवाब में सेशेल्स की टीम 2 विकेट पर 18 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़ें: ENG vs RSA: इंग्लैंड की टीम ने टी20 में 300 रन बनाकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा 

First published on: Sep 13, 2025 05:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.