---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20I शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट देखकर फैंस के उड़ जाएंगे होश  

Top 5 Fastest Centurions For England in T20I: टी20 फॉर्मेट में पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज सामने आए हैं। जिसके कारण ही अब इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 5 टी20आई शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम फैंस जानना चाहते हैं। 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 13, 2025 05:57
England Cricket Team
England Cricket Team

Top 5 Fastest Centurions For England in T20I: इंग्लिश टीम ने पिछले कुछ सालों में वाइट बॉल क्रिकेट को अलग अंदाज में खेलने का फैसला किया है। वाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें इसका फायदा भी मिला। जिसके कारण ही उन्होंने 2 आईसीसी ट्रॉफी भी जीती। इस दौरान टी20 फॉर्मेट में पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज सामने आए हैं। जिसके कारण ही इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 5 टी20आई शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम फैंस जानना चाहते हैं। 

1. फिल साल्ट 39 गेंदों पर शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025  

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में फिल साल्ट ने 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। वहीं मैच में उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने 48 गेंदों पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2023 में भी शतक बनाया था। वहीं साथ ही फिल साल्ट ने 51 गेंदों में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में बनाया था। साल्ट ने 53 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2024 में भी शतक बनाया था। इन सभी मुकाबलों में इंग्लिश टीम को जीत मिली थी। 

---विज्ञापन---

2. लियाम लिविंगस्टोन 42 गेंदों पर शतक पाकिस्तान के खिलाफ 2021 

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार पारी खेली थी। मैच में लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं ओवरऑल 43 गेंदों में 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लियाम के शतक के बाद भी इंग्लिश टीम मैच 31 रनों से हार गई थी। इस मुकाबले में लिविंगस्टोन को अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था। 

3. डेविड मलान 48 गेंदों पर शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019  

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में डेविड मलान ने भी शतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में उन्होंने 48 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं ओवरऑल 51 गेंदों में नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए थे। मैच बेहद आसानी के साथ इंग्लिश टीम ने 76 रनों से जीता था। मलान की पारी इंग्लैंड के बहुत काम आई। 

4. एलेक्स हेल्स 60 गेंदों में शतक श्रीलंका के खिलाफ 2014 

टी20 विश्व कप 2014 में इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा जब इंग्लिश टीम करने उतरी तो हेल्स ने 60 गेंदों में शतक बनाया था। इस पारी में उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। जिसके दम पर ही इंग्लिश टीम ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। 

5. जोस बटलर 67 गेंदों में शतक श्रीलंका के खिलाफ 2021  

साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 करियर की एकमात्र सेंचुरी जड़ी थी। इस मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे बटलर ने 67 गेंदों में नाबाद रहते हुए 101 रनों की पारी खेली थी। धीमी पिच पर खेली गई इस पारी के बदौलत ही इंग्लिश टीम ने 26 रनों से मुकाबला जीत लिया था।

ये भी पढ़ें: ENG vs RSA: फिल साल्ट ने धमाकेदार शतक जड़कर रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव का तोड़ दिया रिकॉर्ड  

First published on: Sep 13, 2025 05:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.