---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 ऑक्शन के ठीक बाद ये 3 टीमें बदलेंगी अपना कप्तान! लिस्ट में तीन बार की चैंपियन भी शामिल

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में तीन टीमें अपने कप्तान को बदल सकती हैं. संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में आने का रास्ता लगभग क्लियर हो गया है. अब अगर संजू की राजस्थान रॉयल्स से विदाई होती है, तो टीम को नए कप्तान की खोज करनी होगी. केकेआर का भी प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 13, 2025 16:41
Sanju Samson

IPL 2026: आईपीएल 2026 का माहौल तैयार होने लगा है. दिसंबर में आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होना है. हालांकि, उससे पहले सभी टीमों को रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. कई टीमों में भारी फेरबदल होने की उम्मीद जताई जा रही है. तीन टीमें एक भी हैं, जो आने वाले सीजन से पहले अपना कप्तान बदल सकती हैं.

राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की विदाई तय है और वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. यही वजह है कि राजस्थान को अगले सीजन नए कप्तान की तलाश होगी.

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील लगभग फाइनल हो चुकी है. आईपीएल 2026 में संजू सैमसन येलो जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. संजू के जाने के बाद राजस्थान को नए कैप्टन की जरूरत होगी. माना जा रहा है टीम रविंद्र जडेजा के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है. जडेजा ने राजस्थान में आने के लिए यही शर्त भी रखी है. जडेजा के अलावा राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में भी एक बढ़िया विकल्प होगा.

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में लग सकती है सरफराज खान की लॉटरी, 4 टीमों की रडार पर भारतीय बल्लेबाज, करोड़ों की होगी बरसात!

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की कमान पिछले सीजन अक्षर पटेल के पास थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी थी. टीम ने टूर्नामेंट का आगाज तो लगातार चार जीत के साथ किया था, लेकिन इसके बाद दिल्ली की गाड़ी पटरी से उतर गई थी. बतौर खिलाड़ी अक्षर छाप छोड़ने में सफल रहे थे, पर कैप्टन के तौर पर वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. यही वजह है कि दिल्ली इस सीजन केएल राहुल या फिर फाफ डु प्लेसिस को कैप्टन बनाने के बारे में सोच सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर की विदाई के बाद केकेआर ने आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी थमाई थी. हालांकि, रहाणे बतौर कप्तान टीम की नैया को पार लगाने में बुरी तरह से फेल रहे थे. रहाणे की कैप्टेंसी में कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

First published on: Nov 13, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.