IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस जीतने में नाकाम रहे. टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने को कहा है.
हालांकि, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को देखकर हर किसी का सिर चकरा गया है. टीम इंडिया कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है. अंतिम ग्यारह में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर चारों को ही मौका दिया गया है. कुल मिलाकर गिल की सेना छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है.
टीम इंडिया की यह कैसी प्लेइंग 11?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. कोलकाता में कप्तान शुभमन गिल एक या दो नहीं, बल्कि चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे हैं. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को तो अंतिम ग्यारह में जगह मिली ही है. इसके साथ ही जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को भी रखा गया है. कुल मिलाकर पहले टेस्ट में टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है.
A look at #TeamIndia's Playing XI 🙌
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/i7UcpmmkF7---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में नहीं रखा गया है और सुंदर को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की पूरी तैयारी है. ईडन गार्डन्स की पिच से आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा टर्न नहीं मिलता है. यही वजह है कि एक साथ चार स्पिनर्स को खिलाने का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी नहीं हुए रिटेन तो खत्म हो सकता है IPL करियर! लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी शामिल
ऋषभ पंत की हुई है वापसी
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां वह बैटिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे. ऋषभ लगभग तीन महीने बाद फिट होकर फिर से टीम में लौटे हैं. वहीं, ध्रुव जुरैल को भी अंतिम ग्यारह में रखा गया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के हाथों में सौंपी गई है.










