Washington Sundar: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेल रहे वाशिंगटन सुंदर अपने पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने हुए हैं. सुदंर का नाम अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली के साथ जुड़ रहा है. जिसके पीछे दोनों की साथ में वायरल हुई तस्वीर है. इस वायरल तस्वीर के कारण ही साहिबा और वाशिंगटन सुंदर के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. फैंस अब सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं?
वाशिंगटन सुंदर और साहिबा बाली संग में आए नजर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वाशिंगटन सुंदर और साहिबा बाली एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं और साथ में कॉफी पी रहे हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे से हंसकर बात भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखते हुए फैंस ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बातें शुरू कर दी. हालांकि इन दोनों ने ही कभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. बता दें कि स्पोर्ट्स प्रेजेंटर होने के नाते साहिबा कभी-कभी टीमों के साथ भी ट्रैवल करती हैं. ऐसे में ये वायरल वीडियो उसी समय का भी हो सकता है. सुंदर अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कभी भी कुछ भी सार्वजनिक रूप से नहीं कहते हैं. जिसके कारण भी इस मामले में उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक बना पाएंगे 100 शतक? इतने वनडे मैच खेल सकती है टीम इंडिया!
तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं सुंदर
एक समय टीम इंडिया के आस पास भी नहीं नजर आ रहे वाशिंगटन सुंदर अब तीनों ही फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं. हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं. जिसके कारण ही सुंदर को लगातार मौके मिल रहे हैं. कुछ मौकों का सुंदर ने बहुत अच्छे से फायदा भी उठाया है. जिसके कारण ही वो फिलहाल तीनों फॉर्मेट की प्लेइंग 11 में भी नजर आ रहे हैं. हालांकि वनडे फॉर्मेट में सुंदर को भी साबित करना बाकी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वो बड़ी पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: इरफान पठान ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया हार का असल जिम्मेदार, बल्लेबाजी में निकाली कमियां










