---विज्ञापन---

क्रिकेट

वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कमबैक करना चाहते हैं शार्दुल ठाकुर, वापसी के लिए बनाया नया प्लान 

ODI World Cup 2027: टीम इंडिया वाइट बॉल क्रिकेट में फिलहाल एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश कर रही है, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सके. नंबर 8 की जगह पर फिलहाल कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. अब तक टीम इंडिया की तलाश खत्म नहीं हुई है. इस बीच मुंबई के कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इस जगह को लेकर अब अपना दावा ठोक दिया है. 

Author Written By: Aditya Updated: Oct 29, 2025 18:07
Shardul Thakur
Shardul Thakur

ODI World Cup 2027: भारतीय टीम लंबे समय से एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रही है, जो वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर सके. वनडे वर्ल्ड कप 2027 दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. जहां पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है. ऐसे में टीम इंडिया को इस नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर की जगह ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है, जो बल्लेबाजी भी कर सके. ऐसे में अब इस जगह के लिए शार्दुल ठाकुर ने अपना दावा ठोका है.  

शार्दुल ठाकुर ने वापसी के लिए ठोका अपना दावा 

टीम इंडिया फिलहाल हर्षित राणा को नंबर 8 के लिए आजमा रही है. जोकि तेज गेंदबाजी के साथ थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं. अब इस जगह के लिए मुंबई के रणजी कप्तान शार्दुल ठाकुर ने भी अपना दावा ठोका है. रेव स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ठाकुर ने कहा, ‘वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में है, इसलिए 8वें नंबर पर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह खुल सकती है, इसलिए मैं उस स्थान पर नजर गड़ाए हुए हूं. तैयारी के लिहाज से मैं ऐसी स्थिति में हूं कि अगर कल मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया तो मैं तैयार हूं.’ शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को लेकर ऑस्ट्रेलिया से आई अच्छी खबर, BCCI ने बताया कब तक कर सकते हैं वापसी? 

---विज्ञापन---

ठाकुर ने बताया कैसे करेंगे टीम इंडिया में कमबैक? 

लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई ने उनकी कप्तानी में अब तक रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण भी सभी की नजरें शार्दुल ठाकुर पर टिकी हुई हैं. ठाकुर अंत में आकर बड़े शॉट खेल सकते हैं. कमबैक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए जरूरी है कि मैं मैच खेलता रहूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहूँ. आखिरकार, भारतीय टीम में वापसी के लिए, मुझे मैच जिताऊ प्रदर्शन भी करते रहना होगा, जिससे अंततः चयन में मदद मिलेगी.’

ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले केएल राहुल बदलेंगे फ्रेंचाइजी? खुद बयान देकर मचाई खलबली

First published on: Oct 29, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.