Sanju Samson: एशिया कप 2025 की टीम में संजू सैमसन को मौका तो मिला, लेकिन इसके साथ ही उनकी जगह पर सवाल भी खड़ा होने लगा। सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में बल्ले के साथ फेल हो गए थे। हालांकि उन सभी खबरों का जवाब सैमसन ने अब बल्ले के साथ दिया है। केरल क्रिकेट लीग 2025 में शतक जड़ने के बाद संजू ने अपनी अगली पारी में भी 89 रनों की तूफानी पारी खेली है। जिसके कारण ही अब शुभमन गिल का प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
संजू सैमसन फिर बल्ले के साथ चमके
पिछले मुकाबले में संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसी लय को अगले मैच में बरकरार रखते हुए संजू ने त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। सैमसन की इस पारी के बदौलत ही कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवरों में 188 रन बनाए। संजू ने पिछली 2 पारियों में ही 16 छक्के जड़ दिए हैं। केरल क्रिकेट लीग 2025 में सैमसन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर तो उनको आउट करना नामुमकिन लग रहा है। सैमसन हर गेंदबाज पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
16 SIXES BY SANJU SAMSON IN JUST 2 GAMES IN KCL 🤯🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
– A Six Hitting Machine…!!!! pic.twitter.com/l0HfzgBJEz
सैमसन की बढ़ाई गंभीर-सूर्या की टेंशन
रिपोर्ट्स आ रही थी कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन की जगह शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजी कराना चाहते हैं। ऐसे में सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि जिस अंदाज में अब संजू खेल रहे हैं, उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठाना बहुत मुश्किल होगा। जिसके कारण ही उपकप्तान होने के बाद भी शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में जगह के लिए इंतजार करना होगा। सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा की टीम में जगह पहले से ही पक्की है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6…तूफानी अंदाज में ऋतुराज गायकवाड़ ने की फॉर्म में वापसी, इस बड़े टूर्नामेंट में जड़ा धमाकेदार शतक