---विज्ञापन---

क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, मैदान के बाहर ऐसे जीत लिया फैंस का दिल 

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन टी20 और वनडे फॉर्मेट में वो ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस बीच यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला करके फैंस का दिल जीत लिया है.

Author Written By: Aditya Updated: Oct 27, 2025 16:29
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट आए हैं. वनडे सीरीज के दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण ही वो बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलने का फैसला किया. इसी के साथ जायसवाल ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जिससे उन्होंने मैदान के बाहर ही फैंस का दिल जीत लिया है. 

यशस्वी जायसवाल ने उठाया बड़ा कदम 

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आते ही बड़ा फैसला किया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल ने मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन को बताया है कि वो हैरिस शील्ड और जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार में मिलने वाली राशि को स्पांसर करना चाहते हैं. इसी टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके जायसवाल ने भारतीय टीम तक का सफर तय किया है. जिसके कारण ही वो इस लोकल टूर्नामेंट को कुछ वापस लौटाना चाहते हैं. मुंबई से आने वाले अधिकतर खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट को खेलकर बड़ा नाम कमाते हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज का नाम भी शामिल है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Team India: वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने बनाया प्लान, 8 नई सीरीज में मचेगा घमासान 

---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर वापसी करेंगे जायसवाल 

इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमाल दिखाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी धमाकेदार शतक ठोका था. टेस्ट फॉर्मेट में जायसवाल लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान वो इसी फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. जायसवाल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके अन्य 2 फॉर्मेट में भी टीम का नियमित सदस्य बनना चाहेंगे. जायसवाल वनडे टीम में फिलहाल सलामी बल्लेबाजी का तीसरा विकल्प नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, जानें विराट के लिए क्या कहा?

First published on: Oct 27, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.