---विज्ञापन---

क्रिकेट

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान गिल की वापसी, हार्दिक-बुमराह को नहीं मिली जगह

Team India Squad NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 11 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज के लिए अब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर, स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 3, 2026 17:05
Team India Squad NZ ODI Series
टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान

Team India Squad NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. 11 जनवरी से शुरू हो रही इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. काफी समय से सिलेक्शन को लेकर चर्चा थी. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बता दिया था कि 3 जनवरी 2026 यानी आज टीम का ऐलान होने वाला है. सिलेक्टर्स की मीटिंग हुई और आखिर 15 सदस्यी टीम सभी के सामने आ चुकी है. कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो गई है. हार्दिक-बुमराह को जगह नहीं मिली है.

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

BCCI ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 15 मेंबर्स के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल आखिर टीम के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं. अय्यर का नाम भी स्क्वाड में है लेकिन BCCI CoE से उन्हें अनुमति मिली, तो ही वो खेल पाएंगे. BCCI ने हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भी अपडेट देते हुए बताया कि CoE ने पांड्या को एक मैच में 10 ओवर डालने की अनुमति नहीं दी है. वो पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहते हैं. उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है. इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

---विज्ञापन---

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले KKR ने 9.2 करोड़ के बांग्लादेशी प्लेयर को टीम से निकाला, BCCI के ऑर्डर के बाद लिया कड़ा एक्शन

बड़े-बड़े प्लेयर्स को नहीं मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में शतक जड़ा था. इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. मोहम्मद शमी को भी शामिल किए जाने की बात सामने आई थी लेकिन फाइनल स्क्वाड में उन्हें जगह नहीं मिली. ईशान किशन का नाम भी सामने आया था. बताया जा रहा था कि टी20 के बाद अब वनडे टीम में भी किशन का कमबैक होगा लेकिन ऋषभ पंत के साथ टीम ने जाने का फैसला किया है.

भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच टीमें जगह
11 जनवरी 2026 पहला वनडेभारत बनाम न्यूज़ीलैंडवडोदरा
14 जनवरी 2026 दूसरा वनडेभारत बनाम न्यूज़ीलैंडराजकोट
18 जनवरी 2026 तीसरा वनडेभारत बनाम न्यूज़ीलैंडइंदौर

ये भी पढ़ें:- 1 ओवर में 34 रन… T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या में मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़ टीमों की दी ‘चेतावनी’

First published on: Jan 03, 2026 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.