IND vs WI Playing 11: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से रौंदने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट में भी रंग जमाने के लिए बेकरार है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट में कमाल का रहा था. केएल राहुल, ध्रुव जुरैल और रविंद्र जडेजा के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है. जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कुछ बदली-बदली नजर आ सकती है. पहले टेस्ट में तीन विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आराम दिया जा सकता है. बुमराह की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है. कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट में कृष्णा का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान… तो यशस्वी जायसवाल ने भी कर दिया ऐलान, ‘मैं भी कप्तान बनना चाहता हूं’
दिल्ली में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह पर अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. अक्षर का प्रदर्शन घरेलू सरजमीं पर कमाल का रहा है. अक्षर ने घर में खेले 12 मैचों में कुल 47 विकेट अपने नाम किए हैं.
वह एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा पांच बार कर चुके हैं, जबकि भारत में खेलते हुए वह एक इनिंग में 10 विकेट भी चटका चुके हैं. गेंद के साथ-साथ अक्षर बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
पहले टेस्ट में शान से जीता हिन्दुस्तान
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था. कैरेबियाई टीम को पहली पारी में महज 162 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 448 रन लगाए थे. दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा था और पूरी टीम 146 रन बनाकर ढेर हो गई थी.