Team India Playing 11: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. पहले वनडे में भारतीय टीम को कंगारुओं के हाथों एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि, एडिलेड में अब भारतीय टीम की निगाहें जोरदार कमबैक पर होंगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली से टीम मैनेजमेंट धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगा, तो कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासतौर पर पर्थ में फीके दिखे बॉलिंग अटैक में कप्तान गिल जान जरूर डालना चाहेंगे.
कुलदीप की वापसी लगभग तय
पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप को ड्रॉप करने की वजह से कप्तान और कोच की खूब आलोचना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को भी मिली जगह, साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए टीम इंडिया-ए का हुआ ऐलान
कुलदीप इस समय तीनों ही फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में रंग जमाने के बाद चाइनामैन बॉलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरा था. ऐसे में एडिलेड के मैदान पर कुलदीप की वापसी प्लेइंग 11 में तय मानी जा रही है.
इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
हर्षित राणा ना तो बल्ले और ना ही गेंद से कुछ खास लय में दिखाई दिए थे. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जाने का फैसला कर सकता है. इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर पर भी गाज गिर सकती है. सुंदर पर्थ में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, जबकि गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 2 ही ओवर डालने को मिले थे. सुंदर की जगह पर ही कुलदीप को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.










