Team India Probable Playing 11: इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है. लगभग 7 महीने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे. सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है. शुभमन गिल बतौर वनडे कप्तान पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. हालांकि, गिल के लिए पहले मैच में प्लेइंग 11 चुनना आसान नहीं होगा. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम कंगारू सरजमीं पर इस बार दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कोहली-रोहित की वापसी
रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी तय है. हिटमैन पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे और उनका साथ शुभमन गिल देते हुए दिखाई देंगे. रोहित-गिल का रिकॉर्ड बतौर ओपनिंग जोड़ी कमाल का रहा है. हालांकि, रोहित काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें होंगी.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट
वहीं, नंबर तीन की जिम्मेदारी एक बार फिर विराट कोहली के कंधों पर होगी. कोहली को ऑस्ट्रेलिया की धरती खूब रास आती है. विराट ने कंगारू बॉलिंग अटैक की जमकर धुनाई करते हैं.
मिडिल ऑर्डर दिख रहा दमदार
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी दमदार दिखाई दे रहा है. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, विकेटकीपर की भूमिका में केएल राहुल नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 में खेल सकते हैं. वहीं, अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिल सकती है.
कैसा होगा बॉलिंग अटैक?
तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी. अर्शदीप का साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा देते हुए दिखाई देंगे. स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव संभालेंगे. कुलदीप की हालिया फॉर्म कमाल की रही है. एशिया कप 2025 में भी चाइनामैन का जादू सिर चढ़कर बोला था.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.