Mohammed Shami: टीम इंडिया में कमबैक करने का प्रयास कर रहे मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शमी ने पिछले 3 टी20 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. सर्विसेज और पुडुचेरी के बाद अब हरियाणा के खिलाफ भी शमी ने अपनी गेंद से कहर बरपाया है. जिसके कारण ही बल्लेबाजों को खेलने में बहुत ही परेशानी आई है. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट हैदराबाद में शमी अपने पुराने रंग में नजर आए. शमी ने इस मैच से चयनकर्ताओं को एक मैसेज भेज दिया है.
मोहम्मद शमी ने किया कमाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. नई गेंद के साथ हालांकि शमी का इंपैक्ट उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 2 ओवरों में 20 रन दिए थे. जिसके बाद शमी की डेथ ओवरों में वापसी हुई. जहां पर उन्होंने 2 ओवरों में 10 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 18वें ओवर में उन्होंने सुमित कुमार और आशीष सिवाच को आउट किया तो वहीं आखिरी ओवर में यशवर्धन दलाल और अर्पित राणा को भी आउट किया. जिसके कारण हरियाणा का टीम 20 ओवरों में 191 रन बना सकी. हालांकि बंगाल की टीम इस स्कोर का पीछा नहीं कर सकी और 24 रनों से मुकाबला हार गई.
Mohammed Shami's performance in the last three T20 matches. He is national team material. pic.twitter.com/46ZtPrdgsD
— 2R.Patel (@RajaRam05453055) December 8, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगे 3 बड़े झटके, कप्तान सहित अहम खिलाड़ी हुए चोटिल
आईपीएल 2026 से पहले चमके शमी
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैचों में 14.93 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किया है. शमी इस बार आईपीएल 2026 में भी कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित करना चाहते हैं शमी अगले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जहां पर शमी की डेथ गेंदबाजी टीम के बहुत ज्यादा काम आ सकती है. टीम इंडिया के लिए शमी ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बुरी फंसी ICC, JioHotstar ने पीछे खींचे अपने हाथ










