ODI World Cup 2027: रायपुर वनडे मैच में जब से ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोका है. उसके बाद से ही उन्हें नियमित रूप से प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग उठ रही है. गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए सभी अपने-अपने समीकरण दे रहे हैं. टीम इंडिया के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना समीकरण पेश किया है. जिसमें कप्तान शुभमन गिल को ही जगह नहीं पा रही है. ऐसे में अश्विन का वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान
ऋतुराज गायकवाड़ को सभी प्लेइंग 11 में अब फिट करना चाहते हैं. नंबर 5 पर केएल राहुल की जगह पक्की है. ऐसे में टॉप 4 में ही गायकवाड़ को खिलाना पड़ेगा. श्रेयस अय्यर की वापसी होने पर वो दोबारा नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में जगह पक्की नजर आ रही है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘मैं वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज करते हुए देखना चाहूंगा. इससे आसानी से नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ को फिट किया जा सकता है. वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं.’
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: गाबा टेस्ट के दौरान मार्नस लाबुशेन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
शुभमन गिल की हो गए बाहर!
भारतीय टीम मैनेजमेंट हालांकि कभी इससे सहमत नहीं होगा. बीसीसीआई शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य मानता है. जिसके कारण ही शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं टी20 फॉर्मेट में भी गिल सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. अगर गिल पूरी तरह से फिट हैं, तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका वनडे फॉर्मेट में खेलना पक्का है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को फिलहाल नियमित रूप से प्लेइंग 11 में फिट कर पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया पलटवार, मुश्किल में बेन स्टोक्स की टीम










