---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऋषभ पंत फ्लॉप, राहुल-सुदर्शन भी सस्ते में आउट, SA सीरीज से पहले औंधे मुंह गिरा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में स्टार प्लेयर्स से सजा टीम इंडिया-ए का बैटिंग ऑर्डर औंधे मुंह गिरा. केएल राहुल, साई सुदर्शन से लेकर कप्तान ऋषभ पंत भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे. हालांकि, ध्रुव जुरैल टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संवारने में जुटे हुए हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 6, 2025 15:42
IND-A vs SA-A

IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया-ए का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो साई सुदर्शन ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया. देवदत्त पडिक्कल का भी हाल बेहाल रहा और वह महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वो भी 24 रन बनाने केब बाद पवेलियन की ओर चल पड़े. हाल यह रहा कि आधी टीम सिर्फ 86 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. प्रोटियाज टीम के नए-नवेले गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के स्टार बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए.

औंधे मुंह गिरा बैटिंग ऑर्डर

साउथ अफ्रीका-ए ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया-ए को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत ही बेहद खराब हुई और अभिमन्यु बिना खाता खोले ही पवेलियन ओर चल पड़े. इसके बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 35 रन जोड़े, लेकिन राहुल 19 रन बनाकर आउट हो गए. सुदर्शन भी 17 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए.

ये भी पढे़ं: T20 World Cup 2026: इस मैदान पर हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए इन 5 वेन्यू को किया शॉर्टलिस्ट

देवदत्त पडिक्कल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. 49 रनों के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को कप्तान ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, पंत टीम को मझधार में छोड़कर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. हर्ष दुबे भी टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को नहीं संभाल सके और 14 रन बनाकर आउट हुए.

ध्रुव जुरैल ने खेली दमदार पारी

भारतीय टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को ध्रुव जुरैल संभाले हुए हैं. कुलदीप यादव के साथ मिलकर ध्रुव जुरैल आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं. खबर लिखे जाने तक ध्रुव 75 रन बना चुके हैं और अपनी बैटिंग से खूब महफिल लूट रहे हैं. अपनी इस इनिंग में ध्रुव 8 चौके और एक सिक्स जमा चुके हैं.

कुलदीप यादव उनका 13 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं. बता दें कि 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है. इसके साथ ही आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी का भी कमबैक हुआ है.

First published on: Nov 06, 2025 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.