---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-हार्दिक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Team India Squad T20 World Cup: 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. काफी समय से भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर चर्चा थी और सवाल था कि किन 15 सदस्यों को स्क्वाड में जगह मिलेगी. अब सिलेक्टर्स ने ऑफिशियल तौर पर बता दिया है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 20, 2025 14:18
Team India Squad T20 World Cup:
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India Squad T20 World Cup: 7 फरवरी 2026 से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया ने पिछला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था और अब वो लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए फेवरेट नजर आ रहे हैं. 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से ऐलान हो गया है. 20 दिसंबर यानी आज सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी और उन्होंने 15 सदस्यी स्क्वाड चुना. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताबी जंग में उतरने वाली है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ आए. इसी बीच सैकिया ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. ईशान किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का फल मिला और वो स्क्वाड में जगह बना चुके हैं. जितेश शर्मा की जगह नहीं बन पाई, वहीं रिंकू सिंह दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं.

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया ऐलान, उप कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

2026 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 7 फरवरी को यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ खेलने वाली है. 18 फरवरी को उनका नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. बता दें कि 21 फरवरी से सुपर 8 लीग स्टेज की शुरुआत होगी, वहीं 8 मार्च 2026 को वर्ल्ड कप का फाइनल होगा. नीचे टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मैचों का शेड्यूल दिया है:

तारीखमैचजगह
7 फरवरी 2026भारत vs USAमुंबई
12 फरवरी 2026भारत vs नामीबियादिल्ली
15 फरवरी 2026भारत vs पाकिस्तानकोलंबो
18 फरवरी 2026भारत vs नीदरलैंड्सअहमदाबाद

ये भी पढ़ें:- LIVE Updates | Team India Squad Announcement, T20 World Cup 2026: इस दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, खत्म होगा लंबा इंतजार

First published on: Dec 20, 2025 02:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.