---विज्ञापन---

क्रिकेट

शुभमन गिल नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, सुरेश रैना ने बताई वजह

Rishabh Pant Suresh Raina: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जानी है. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की इस बार अग्निपरीक्षा होगी. प्रोटियाज टीम की हालिया फॉर्म कमाल की है. इस बीच, सुरेश रैना ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो इस सीरीज में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 12, 2025 19:20
Rishabh Pant

Rishabh Pant Suresh Raina: ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. शुभमन गिल की कप्तानी में अभी तक भारतीय टीम ने दो सीरीज खेली है और दोनों में ही टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. वेस्टइंडीज को घर में धूल चटाने के बाद अब गिल की सेना प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन करने को बेताब होगी.

टीम इंडिया के लिए ऋभष पंत का फिट होकर लौटना सबसे बड़ा बूस्टर है. पंत का रिकॉर्ड सबसे जबरदस्त टेस्ट क्रिकेट में ही रहा है. यही वजह है कि सुरेश रैना का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी पंत टीम के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

पंत बनेंगे सबसे बड़े ट्रंप कार्ड

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए स्टैंड आउट प्लेयर होंगे, क्योंकि दोनों ही ग्राउंड में मैच सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. आपको एक अलग तरह की रिवर्स स्विंग देखने को मिल सकती है. रेड बॉल अलग तरह से चलेगी. बुमराह के साथ-साथ कुलदीप भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि, सबसे बड़े एक्स फैक्टर ऋषभ पंत होंगे, क्योंकि पंत का बैटिंग स्टाइल सबसे अलग है.”

ये भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी नहीं हुए रिटेन तो खत्म हो सकता है IPL करियर! लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी शामिल

---विज्ञापन---

फॉर्म में ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ इंजरी के चलते पंत लगभग 3 महीने तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे. हालांकि, पूरी तरह से फिट होने के बाद पंत हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. पंत का प्रदर्शन भी कमाल का रहा था और उन्होंने पहले टेस्ट में 90 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं, दूसरे टेस्ट में भी उनका बल्ला जमकर बोला था और विकेटकीपर बैटर ने 65 रनों की शानदार इनिंग खेली थी. टीम इंडिया पंत से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ऐसे भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

First published on: Nov 12, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.