Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। बुधवार को रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रैना से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गई। दरअसल, रैना पिछले साल रैना एक अवैध बेटिंग ऐप के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। इस ऐप पर क्रिकेट मैचों समेत कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में लोग ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं, जो कानूनी तौर पर भारत में बैन है। ईडी इन दिनों ऐसी ऐप और इनसे जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में रैना को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।
रैना से हुई 9 घंटे पूछताछ
सुरेश रैना बुधवार की सुबह नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पहुंचे। रैना से 1xBET ऐप को लेकर 9 घंटे तक पूछताछ की गई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज से इस ऐप से जुड़े कई सवाल पूछे गए। पिछले साल रैना इस ऐप से जुड़े थे और उन्हें कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।
माना जा रहा है कि ईडी रैना से इस ऐप से मिले पैसे और इससे जुड़ने को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। रैना इस ऐप के लिए विज्ञापन भी कर चुके हैं। पिछले कई समय में ऐसी सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी होने के मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि ईडी इन ऐप पर अब नकेल कसने में जुटी हुई है। इस कड़ी में ही 1xBET से जुड़ी जानकारी ईडी एकत्रित करने में लगी हुई है।
रैना पर हो सकती है कार्रवाई?
सुरेश रैना को भले ही ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो, लेकिन उन पर कोई संगीन आरोप नहीं है। रैना इस ऐप से जुड़े हुए हैं और इसी कारण प्रवर्तन निदेशालय उनसे ज्यादा जानकारी जानने के लिए पूछताछ कर रही है। हालांकि, अगर रैना इस ऐप के लिए ऐड के अलावा किसी अवैध बेटिंग में सीधे तौर पर शामिल पाए जाते हैं, तो इस केस में पूर्व भारतीय बल्लेबाज की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। ईडी ने रैना का बयान दर्ज कर लिया है और उनके द्वारा दी गई जानकारी की भी जांच की जाएगी।