Sunil Gavaskar Gautam Gambhir: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. गुवाहाटी में टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. 25 साल बाद प्रोटियाज टीम भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. हार के बाद इंडियन क्रिकेट में हाहाकार मच गया है. हेड कोच गौतम गंभीर हर किसी के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें हटाने की मांग की जा रही है.
हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर गंभीर के सपोर्ट में उतरे हैं. गावस्कर का कहना है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी या फिर एशिया कप का खिताब जीतने के लिए गंभीर को क्रेडिट दिया गया था, जो हार के लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
गंभीर के सपोर्ट में उतरे गावस्कर
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा, “गंभीर कोच हैं. कोच सिर्फ टीम तैयार कर सकता है, लेकिन मैदान पर प्लेयर्स को प्रदर्शन करके दिखाना होता है. जो लोग इस हार के लिए गंभीर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं उन सभी से मेरा सवाल है कि गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने जब चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब आपने क्या किया था? आपने क्या किया जब भारतीय टीम ने उनकी देखरेख में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया? अब आप कह रहे हैं कि उनको पोजीशन से हटा दीजिए. क्या आपने तब कहा था कि गंभीर के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा देना चाहिए और उन्हें वनडे और टी-20 का हमेशा के लिए कॉन्ट्रैक्ट दे देना चाहिए? आपने ऐसा कुछ भी नहीं कहा. जब टीम खराब प्रदर्शन करती है तभी आपकी नजर कोच पर जाती है.”
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के दामन में लगा बदनुमा दाग!
टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका रहा, जब टीम इंडिया को किसी टेस्ट मैच में 350 से ज्यादा रनों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है. दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 408 रनों से रौंद डाला. रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी हार रही.
20 साल में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया की ओर से एक भी बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगा सका है. भारतीय बल्लेबाज सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो चली है.










