Virat Kohli Similarity Cristiano Ronaldo: विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वो अपने शरीर पर काफी ध्यान देते हैं और उन्होंने काफी सारे अन्य क्रिकेटर्स को मोटिवेट किया है। सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, कोहली ने दिग्गज भारतीय फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री को भी प्रेरित किया है। अब छेत्री ने बताया कि कोहली ने उन्हें अपने फिटनेस टेस्ट का सीक्रेट साझा किया। सुनील को ये भी लगता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट अपने लक्ष्य के मामले में एक-दूसरे से कम नहीं हैं।
विराट के छेत्री को भेजा अपने फिटनेस टेस्ट का रिजल्ट
विराट कोहली लंदन में रहते हैं और उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट बीसीसीआई को दिया था। सुनील छेत्री हाल ही में देसी पीएल पॉडकास्ट पर नजर आए और बताया कि जब वो आलस महसूस करते हैं, तो विराट जैसे लोगों को देखकर उन्हें भी मोटिवेशन मिलती है। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने मुझे अपने एक टेस्ट के स्कोर भेजे। ये काफी बढ़िया था और ऐसे लोगों के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगता है। अपने खराब दिनों पर जब आप थोड़े सुस्त महसूस करते हैं, तो फिर इन लोगों को देखकर आपको लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए।’
Sunil Chhetri said – "A few days back, Virat Kohli was sending me his scores of one of the fitness Tests he was doing. His numbers, It is so addictive. It is so good to know these kinds of people". (Desi PL podcast). pic.twitter.com/WH4OmS3RMb
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
कोहली और रोनाल्डो का सोचने का तरीका एक जैसा!
सुनील छेत्री ने पॉडकास्ट के दौरान कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही कोहली भी खुद को मिली चीजों से खुश नहीं है और आगे भी उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं। छेत्री ने कहा, ‘मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो को निजी तौर पर नहीं जानता। मैंने उन्हें देखा है और उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं विराट कोहली को जानता हूं। दोनों में एक सामान्य चीज यह है कि अब तक उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उससे वो खुश नहीं हैं। मैंने अपने तरीके से उनकी तरह चीजें करने की कोशिश की क्योंकि जब आप उस जोन में आते हैं, तो फिर आप सोचते हैं कि आपने अच्छा या बुरा, क्या किया है। इसके बाद आप वैसा नहीं करते हैं, जैसा आप चाहते हैं।’
Cristiano Ronaldo 🤝 Virat Kohli
— Premier League India (@PLforIndia) September 7, 2025
Sunil Chhetri talks about the mentality he’s learnt from them.
Watch the full episode on the Premier League website or app.@ManUtd | @chetrisunil11 | @Cristiano | @imVkohli pic.twitter.com/HcoW2F1xVj
ये भी पढ़ें:- आ गई गुड न्यूज, इसी महीने मैदान पर दिख सकता है विराट कोहली-रोहित शर्मा का जलवा