---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में जो कोई ना कर पाया, वो Smriti Mandhana ने कर दिखाया, नाम जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया वो मुकाम स्मृति मंधाना ने हासिल कर लिया है. मंधाना के लिए बल्ले से यह साल कमाल का गुजरा है. एक कैलेंडर ईयर में स्मृति सर्वाधिक रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 16, 2025 17:12
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपने बल्ले से जलवा बिखेर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन मंधाना के बल्ले से एक और धांसू पारी निकली थी. 66 गेंदों में मंधाना ने 80 रन ठोक डाले थे.

यह पूरा ही साल स्मृति के लिए यादगार रहा है. मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम पहले ही कर चुकी हैं. मंधाना की कमाल की फॉर्म के चलते आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है.

---विज्ञापन---

मंधाना के नाम जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि

स्मृति मंधाना को सितंबर में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है. मंधाना ने वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में रनों का अंबार लगा डाला था. मंधाना के बल्ले से दो सेंचुरी निकली थी और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रही थीं. भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में मंधाना पहली प्लेयर हैं, जिन्होंने इस अवॉर्ड को दूसरी बार अपने नाम किया था.

सितंबर महीने में खेले चार वनडे मैचों में मंधाना ने 77 की बेमिसाल औसत से खेलते हुए 308 रन ठोके थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 135 का रहा था. तीसरे एकदिवसीय मैच में स्मृति ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महिला वनडे इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने अपना शतक महज 50 गेंदों में पूरा किया था. वनडे फॉर्मेट में मंधाना सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में मेग लेनिंग के साथ नंबर एक पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली-रोहित की वापसी, इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, 1st ODI में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप में भी मचा रहीं मंधाना धमाल

महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना अब तक अच्छी लय में दिखाई दी हैं. 4 मैचों में मंधाना के बल्ले से 33 की औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से 134 रन निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने टीम इंडिया को 330 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत तो इतने ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था.

First published on: Oct 16, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.