---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

SL vs HKG Asia Cup 2025 Live Score: जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी श्रीलंका, हांगकांग भी दिखाना चाहेगी दमखम

Asia Cup 2025 SL vs HKG Live Score Updates: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में श्रीलंका की भिड़ंत हांगकांग के साथ होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। वहीं, हांगकांग लगातार दो मैच हार चुकी है।

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 15, 2025 17:41
SL vs HKG Asia Cup 2025 Live in Hindi

Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025 Live Score in Hindi: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में श्रीलंका की भिड़ंत हांगकांग के साथ होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई थी।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात

---विज्ञापन---

पाथुम निशंका बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने 34 गेंदों पर 50 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, कामिल मिशारा ने 46 रनों की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

---विज्ञापन---

दूसरी ओर हांगकांग की हालत पतली है। टीम को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से धो डाला था। टीम का ना तो बैटिंग ऑर्डर और ना ही गेंदबाजी क्रम कुछ अच्छी लय में दिखाई दिया है। हांगकांग अगर इस मैच में हार का सामना करती है, तो टीम का टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो जाएगा।

18:12 (IST) 15 Sep 2025
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

हांगकांग के खिलाफ श्रीलंका की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है।

1 पथुम निसांका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 कामिल मिशारा, 4 कुसल परेरा, 5 चरित असलांका (कप्तान), 6 कामिंडु मेंडिस, 7 दासुन शनाका, 8 वानिंदु हसरंगा, 9 महीश थीक्षाना, 10 दुष्मंथा चमीरा, 11 नुवान तुषारा।

17:54 (IST) 15 Sep 2025
SL vs HKG Live: जीत के साथ किया है श्रीलंका ने आगाज

श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को चारों खाने चित कर डाला था। बल्लेबाजी में पाथुम निशंका ने धांसू पारी खेली थी। वहीं, टीम के बॉलर्स भी अच्छी लय में दिखाई दिए थे।

17:38 (IST) 15 Sep 2025
SL vs HKG Live: श्रीलंका बनाम हांगकांग

श्रीलंका और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 के 8वें मैच में आज रात भिड़ंत होनी है। श्रीलंका कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है। वहीं, हांगकांग लगातार दो मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है।

First published on: Sep 15, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.