रोमांच से भरे मुकाबले में आखिरकार बाजी श्रीलंका के हाथ लगी है। हसरंगा ने अंतिम दो ओवरों में हसरंगा ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन कूटते हुए श्रीलंका की लाज बचा ली है। श्रीलंका ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया है।
Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हरा दिया है। हांगकांग से मिले 150 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से पाथुम निसंका ने 44 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में हसरंगा ने महज 9 गेंदों पर 20 रन कूटते हुए टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 149 रन लगाए। टीम की ओर से निजाकत खान ने नाबाद 52 रन ठोके, जबकि अंशुमन रथ ने 48 रन जड़े। गेंदाबजी में श्रीलंका की ओर से दुष्मंत चमीरा ने 29 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपनी झोली में डाले।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात
यह लीजिए अब कप्तान साहब भी पवेलियन ओर चल पड़े हैं। हांगकांग ने मैच में क्या कमाल की वापसी की है। श्रीलंका की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है। इस मैच में एकदम से जान आ गई है।
दो गेंदों में श्रीलंका को 2 बड़े झटके लगे हैं। पाथुम निसंका 68 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। निसंका के बाद कुशल परेरा को भी यासिम मुर्तजा ने चलता कर दिया है। दो गेंदों में 2 विकेट। यह मैच अब रोमांचक हो चला है।
पाथुम निसंका अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हांगकांग से जीत को दूर लेकर जाते जा रहे हैं। अब श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार है और टीम के सभी विकेट बचे हुए हैं।
35 गेंदों में पाथुम निसंका ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक और कमाल की पारी निसंका के बल्ले से निकली है।
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है. कामिल मिशारा 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर एजाज खान की गेंद पर आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 62/2 है और अब टीम को जीत के लिए 88 रनों की दरकार है.
150 रनों के लक्ष्य चेज करने उतरी श्रीलंका टीम ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. फिलहाल पथुम निसंका 22 रन और कामिल मिसरा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. अब टीम को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है.
आयुष शुक्ला ने श्रीलंका को पहला झटका दे दिया है. चौथे ओवर की पहली गेंद पर शुक्ला ने कुसल मेंडिस को चलता किया. मेंडिस 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. अब श्रीलंका को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की ओर से पथुम निसंका और कुसल मेंडिस क्रीज पर आए हैं. वहीं, हांगकांग की ओर से कप्तान यासिम मुर्तजा पहला ओवर करने आए हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए हांकांग ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 149 रन लगाए हैं। यानी जीत के लिए श्रीलंका को 150 रन बनाने होंगे। हांगकांग की तरफ से निजाकत खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 52 रनों की धांसू पारी खेली।
कप्तान यासिम मुर्तजा सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने हैं। हांगकांग ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है।
अंशुमन की 48 रनों की पारी का अंत हो गया है। दुष्मंत चमीरा ने एक बार श्रीलंका को सफलता दिलाई है। 118 के स्कोर पर गंवाया है हांगकांग ने तीसरा विकेट।
हांगकांग ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अंशुमन और निजाकत श्रीलंका के गेंदबाजों की अब जमकर खबर ले रहे हैं। श्रीलंका के स्पिनर्स विकेट लेने की बजाए रन बचाने के लिए देख रहे हैं।
हांगकांग को लगा दूसरा झटका लग गया है। वानिंदु हसरंगा ने बाबर हयात को पवेलियन की राह दिखा दी है। बाबर सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने हैं।
जीशान अली की 17 गेंदों में खेली गई 23 रनों की पारी का अंत हो गया है। जीशान को दुष्मंत चमीरा ने पवेलियन की राह दिखाई है। हांगकांग को पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा है।
अंशुमन और जीशान की जोड़ी ने हांगकांग को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है। जीशान 23 रनों पर पहुंच चुके हैं, जबकि अंशुमन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हांगकांग की शुरुआत अच्छी रही है। 2 ओवर के खेल में टीम में अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। जीशान अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं, जबकि अंशुमन भी संभलकर खेल रहे हैं।
श्रीलंका की प्लेइंग 11: पाथुम निशंका, कुशल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुशल परेरा, चरिथ असलंका, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेशा तीक्षणा, दुष्मंत चमिरा, नुवान तुषारा।
हांगकांग प्लेइंग 11: जीशान अली, अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहीद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा, एजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, आतिक इकबाल।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यानी हांगकांग पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी।
हांगकांग के लिए जरूरी यहै है कि टीम के बल्लेबाज क्रीज पर टिककर खेलें। टीम शुरुआत भी अगर अच्छी करती है, तो लगातार अंतराल में विकेट गंवा देती है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
कागज पर श्रीलंका काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम का बैटिंग और बॉलिंग अटैक बेहतरीन फॉर्म में है।
हांगकांग के खिलाफ श्रीलंका की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है।
1 पथुम निसांका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 कामिल मिशारा, 4 कुसल परेरा, 5 चरित असलांका (कप्तान), 6 कामिंडु मेंडिस, 7 दासुन शनाका, 8 वानिंदु हसरंगा, 9 महीश थीक्षाना, 10 दुष्मंथा चमीरा, 11 नुवान तुषारा।
श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को चारों खाने चित कर डाला था। बल्लेबाजी में पाथुम निशंका ने धांसू पारी खेली थी। वहीं, टीम के बॉलर्स भी अच्छी लय में दिखाई दिए थे।
श्रीलंका और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 के 8वें मैच में आज रात भिड़ंत होनी है। श्रीलंका कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है। वहीं, हांगकांग लगातार दो मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है।