Shardul Thakur: विजय हजारे ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर का शानदार प्रदर्शन जारी है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शार्दुल ने अकेले दम पर मुंबई को धमाकेदार जीत दिलाई. लॉर्ड शार्दुल ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से जमकर कहर बरपाया और छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को सिर्फ 142 रनों पर समेट डाला.
शार्दुल ने अपने पांच ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. शार्दुल ने अपने स्पेल के दौरान एक मेडन ओवर भी फेंका. शार्दुल की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.
शार्दुल का चला जादू
छत्तसीगढ़ के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई को कप्तान शार्दुल ठाकुर ने गेंद से बेहतरीन शुरुआत दिलाई. शार्दुल ने अनुज तिवारी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद आशुतोष को भी मुंबई के कैप्टन ने महज 6 रनों के स्कोर पर चलता किया. नंबर तीन पर उतरे मयंक अग्रवाल को शार्दुल ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा. शार्दुल का चौथा शिकार संजीत देसाई बने.
शार्दुल ने 5 ओवर के स्पेल में महज 13 रन खर्च किए और चार विकेट अपनी झोली में डाले. शार्दुल का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का रहा है. 3 मैचों में वह अब तक 8 विकेट निकाल चुके हैं. टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शार्दुल दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम
मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
मुंबई ने विजय हजारे टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की पूरी टीम सिर्फ 142 रन बनाकर ढेर हो गई. शार्दुल के अलावा शम्स मुलानी ने भी गेंद से कहर बरपाते हुए 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं, बल्लेबाजी में अंगकृष रघुवंशी ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 66 गेंदों पर 68 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रघुवंशी ने 6 चौके और 2 सिक्स जमाए. वहीं, सिद्धेश लाड ने भी 42 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर मुंबई ने 142 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 24 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.










