---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने फोड़ा बल्ले से ‘बम’, मुंबई के लिए जड़ दिया सबसे तेज अर्धशतक

Sarfaraz Khan Incredible Inning: IPL 2026 ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ जोरदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने शुरुआत से ही तेज गति से बल्लेबाजी की. IPL ऑक्शन में उन्होंने इस धुआंधार पारी से टीमों को संदेश भेज दिया है कि उन्हें खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 16, 2025 14:28
Sarfaraz Khan Incredible Inning
सरफराज ने मचाया कोहराम

Sarfaraz Khan Incredible Inning: IPL 2026 ऑक्शन से कुछ देर पहले से सरफराज खान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 15 गेंदों में जोरदार अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने पहली बॉल से ही शॉट लगाना शुरू कर दिया और सभी IPL फ्रेंचाइजी को संदेश दे दिया कि उन्हें ऑक्शन में इग्नोर करना बड़ी गलती साबित हो सकती है. वो मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.

सरफराज खान ने बल्ले से मचाई तबाही

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान और मुंबई के बीच मैच चल रहा है. राजस्थान ने 217 का बड़ा लक्ष्य मुंबई के सामने रखा. जवाब में मुंबई ने यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी खो दिया. इसके बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. सरफराज ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वो इसी के साथ मुंबई के लिए SMAT में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए.

---विज्ञापन---

उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक जड़ा था और अब उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. सरफराज बड़ी तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 11वें ओवर में मानव सुथार की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए. 22 गेंद में 73 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए. उन्होंने 331.82 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 7 छक्के एवं 6 चौके जड़े.

ये भी पढ़ें:- भारत को मिला 17 साल का नया ‘क्रिस गेल’, IPL 2026 ऑक्शन से पहले जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक!

IPL ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली?

सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 65.80 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा. उनके लिए ये सीजन अच्छा रहा और IPL ऑक्शन में टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. सरफराज मिडल ऑर्डर में तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं और कई टीमों के लिए वो फायदेमंद साबित हो सकते हैं. CSK, SRH, DC और LSG उनपर दांव खेल सकती है. वो IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय बल्लेबाज रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 Auction से चंद घंटे पहले वेंकटेश अय्यर ने मचाई तबाही, अब नीलामी में फिर होगी करोड़ों की बारिश!

First published on: Dec 16, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.