Sarfaraz Khan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बल्ले के साथ लगातार कमाल का प्रदर्शन करके सरफराज खान ने सभी को हैरान कर दिया है. सरफराज के धमाकेदार प्रदर्शन के कारण ही मुंबई क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मुंबई की टीम आज कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेल रही है. जहां पर टीम को सरफराज की कमी खल रही है. अहम मुकाबले से पहले वो इंजर्ड हो गए हैं. इस खबर से उनके फैंस बहुत ज्यादा निराश हैं.
सरफराज खान को हुई इंजरी
मुंबई के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए इंजर्ड हो गए. सैराज पाटिल की गेंद सरफराज के उंगली में लगी. जिसके कारण ही वो कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. सरफराज ने लीग स्टेज में मुंबई के लिए लगातार रन बनाए हैं. जिसके कारण ही उनकी कमी टीम को खल रही है. सरफराज खान जिस अंदाज में मुंबई क्रिकेट टीम के लिए अहम मौके पर रन बना रहे हैं. उससे साफ है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है. सरफराज के अलावा इस मुकाबले में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव भी नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण ही मुंबई क्रिकेट टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है.
Karnataka win the toss and bowl.#SarfarazKhan ruled out after a nets injury on the eve of the QF; Tushar Deshpande unavailable as he has back in Mumbai (wife is expecting).
— lightningspeed (@lightningspeedk) January 12, 2026
Mumbai 81/4 in 23 overs.#KARvMUM #VijayHazare #Elite #QF1 #Bengaluru pic.twitter.com/465AT7r4iY
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पंत के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे वनडे सीरीज से बाहर? कप्तान शुभमन गिल ने दिया चोट पर अपडेट
अब रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज को दिखाना होगा दम
फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट में सरफराज खान को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी हो सकती है. उसके लिए सरफराज को मुंबई क्रिकेट टीम के लिए बचे हुए रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा सरफराज आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करके फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं. सरफराज अब पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर!










