---विज्ञापन---

क्रिकेट

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टेंशन में सिलेक्टर्स! एक दिन में 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रोमांचक बनाई सिलेक्शन की रेस

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द ही होनी है. हालांकि, उससे पहले तीन बल्लेबाजों ने एक ही दिन में शतक जमाते हुए सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा डाली है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 31, 2025 16:08
Devdutt Padikkal Century in Vijay Hazare

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. माना जा रहा है सिलेक्टर्स जनवरी के पहले हफ्ते में स्क्वॉड की घोषणा करेंगे. शुभमन गिल की वापसी तय है, लेकिन श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर अभी भी सवाल है. मगर सिलेक्टर्स की असली परेशानी तो विजय हजारे टूर्नामेंट में धूम मचा रहे बल्लेबाजों ने बढ़ा दी है. बुधवार को एक साथ तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाते हुए वनडे टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

एक दिन में 3 शतक से रोमांच हुई रेस

दरअसल, साल के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में बल्ले से गदर मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से शतकीय पारी निकली. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज ने 113 गेंदों पर 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान ऋतुराज ने 12 चौके और 3 सिक्स जमाए.

---विज्ञापन---

वहीं, विजय हजारे में शतकों की झड़ी लगा रहे देवदत्त पडिक्कल ने एक और सेंचुरी ठोक डाली. पडिक्कल ने पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए 116 गेंदों में 113 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टूर्नामेंट में अब तक तीन शतक लगा चुका है.

---विज्ञापन---

सरफराज ने भी मचाया गदर

उधर मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने भी अपनी तूफानी बैटिंग से खूब महफिल लूटी.ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 56 गेंदों का सामना किया. 75 गेंदों की अपनी पारी में सरफराज ने 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 157 रन ठोके. उनके बल्ले से 9 चौके और 14 सिक्स लगाए.

यानी 157 में से 120 रन तो सरफराज सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. वनडे टीम के सिलेक्शन से पहले इन तीनों ही बल्लेबाजों ने सिलेक्टर्स के सामने अपनी दावेदार पेश कर दी है. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि सिलेक्टर्स अपना भरोसा किस पर दिखाते हैं.

First published on: Dec 31, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.