---विज्ञापन---

क्रिकेट

सारा तेंदुलकर ने खोली नई कंपनी, पिता सचिन के हाथों कराया उद्घाटन, अर्जुन की मंगेतर सानिया के साथ भी खिंचाई फोटो

सारा तेंदुलकर ने अपने नए ब्रांड की शुरुआत की है और इसके उद्घाटन में उनके पिता सचिन मौजूद थे। इसके अलावा सारा अपने भाई अर्जुन की मंगेतर सानिया के साथ भी नजर आईं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 15, 2025 20:16
Sara Tendulkar
सारा तेंदुलकर ने नई पारी की शुरू

Sara Tendulkar Starts New Venture: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अमूमन चर्चा का विषय रहती हैं। अब उन्होंने नई कंपनी की शुरुआत की है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सारा अलग-अलग तरह के काम करती हैं और अब उन्होंने पिलेट्स अकादमी नाम की एक कंपनी की नई ब्रांच मुंबई में शुरू की है। अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया के साथ भी सारा ने फोटो खिंचाई।

सारा के नए ब्रांड का सचिन तेंदुलकर ने किया उद्घाटन

सारा तेंदुलकर फिटनेस में काफी रुचि रखती हैं। इसी वजह से उन्होंने दुबई की पिलेट्स अकादमी के साथ कोलैबरेशन में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में नई कंपनी शुरू की है। यह फिटनेस से जुड़ा हुआ ब्रांड है। पिलेट्स अकादमी ने अपने आधिकारिक पेज पर उद्घाटन से जुड़ी फोटो पोस्ट की, जिसमें सचिन तेंदुलकर नारियल फोड़ते और पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक के साथ भी नजर आईं।

---विज्ञापन---

अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ दिनों पहले की सगाई

अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक ने 13 अगस्त 2025 को सगाई की। दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी का आयोजन किया और सिर्फ करीबी लोग इसमें शामिल थे। सानिया असल में मुंबई के लोकप्रिय बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। सानिया अपने निजी जीवन को प्राइवेट रखती हैं और एक पेट स्किनकेयर का ब्रांड चलाती हैं। दोनों की सगाई की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन जल्द ही अर्जुन और उनके परिवार द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट जारी की जा सकती है।

---विज्ञापन---

सारा अलग-अलग चीजों में लेती हैं रुचि

सारा तेंदुलकर एक बायोमेडिकल साइंटिस्ट हैं और वो AFN की रजिस्टर्ड न्यूट्रिशनिस्ट हैं। इसके अलावा सारा अपने पिता की नॉन प्रॉफिट संस्था चलाती हैं। अब उन्होंने पिलेट्स अकादमी की शुरुआत की है। सारा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और वो इसका उपयोग करके अपने नए बिजनेस को भी सफल बना सकती हैं। सारा ने अलग-अलग ब्रांड के साथ कोलैबरेशन भी किया हुआ है।

ये भी पढ़ें:- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की गुपचुप सगाई, मशहूर बिजनेसमैन की पोती संग किया नई पारी का आगाज

First published on: Aug 15, 2025 08:16 PM

संबंधित खबरें