---विज्ञापन---

क्रिकेट

Sameer Rizvi ने मचाया तूफानी बैटिंग से गदर, 12 गेंदों में ठोक डाले 66 रन! बॉलिंग अटैक बन मजाक

Sameer Rizvi: समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। समीर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स को 8 विकेट से जीत दिलाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 28, 2025 20:16
Sameer Rizvi

Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स की भिड़ंत लखनऊ फॉल्कन्स के साथ हुई। कानपुर के जांबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के लड़ाकों को 8 विकेट से रौंद डाला। कानपुर टीम की जीत के नायक बने कप्तान समीर रिजवी। समीर ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनकी बैटिंग के मुरीद हो गया।

समीर के आगे लखनऊ का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर नाबाद 76 रन ठोक डाले। समीर की इस पारी के बूते कानपुर ने 163 रनों के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

समीर ने मचाई तबाही

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत अच्छी रही। दीपक राजपूत और शौर्य ने पहले विकेट के लिए मिलकर 49 रन जोड़े। दीपक 21 रन बनाकर आउट हुए, तो शौर्य ने 22 गेंदों में 36 रन ठोके। दीपक के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे समीर रिजवी। समीर ने शुरुआत धीमी की और पहली 15 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना गेयर बदला और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया।

समीर ने कुल 32 गेंदें खेलीं और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 76 रन ठोक डाले। इस इनिंग के दौरान समीर ने 3 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए। यानी समीर ने 66 रन तो सिर्फ 12 गेंदों पर चौके-छक्कों से ही बटोरे। समीर की धांसू पारी के चलते कानपुर की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

बेकार गई आराध्य-सैफ की पारी

इससे पहले लखनऊ की ओर से आराध्य यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 59 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान आराध्य ने 6 चौके और 3 सिक्स जमाए। उन्हें दूसरे छोर से मोहम्मद सैफ का भी अच्छा साथ मिला। सैफ ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 43 रन जड़े। सैफ ने 2 चौके और तीन सिक्स जमाए। समीर चौधरी ने 6 गेंदों में 15 रन जड़े, जिसके चलते लखनऊ फॉल्कन्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगाने में सफल रही।

First published on: Aug 28, 2025 08:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.