Team India: भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। जहां स्टार खिलाड़ी अब संन्यास की तरफ बढ़ रहे हैं, तो वहीं युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी लेते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा अगर जल्द ही वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का फैसला करते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी। शुभमन गिल फिलहाल इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि गिल के बजाय सीएसके फ्रेंचाइजी के इस खिलाड़ी को कप्तानी मिलनी चाहिए।
सीएसके के इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए कप्तानी
टेस्ट के साथ ही साथ अब शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस बद्रीनाथ का मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। बद्रीनाथ ने गट फीलिंग नाम के शो पर कहा, ‘अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे विश्व कप 2027 के लिए कप्तान होना चाहिए, वह रोहित और विराट का मिश्रण हैं।’ हालांकि मौजूदा समय में गायकवाड़ टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। ऋतुराज ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं। जिसमें अर्धशतक भी शामिल है।
S Badrinath 🎙
— ` (@WorshipDhoni) August 16, 2025
If Rohit Sharma retires then Ruturaj Gaikwad should be the Captain for ODI WC 2027, He is the mixture of Rohit and Virat. pic.twitter.com/2GTHe2PZtj
शुभमन गिल हैं नंबर 1 वनडे बल्लेबाज
मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग देखें तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर 1 वनडे बल्लेबाज हैं। रोहित जहां पर नंबर 2 तो वहीं विराट कोहली नंबर 4 पर मौजूद है। गिल लगातार वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। हालांकि लिस्ट ए में गायकवाड़ का प्रदर्शन अच्छा रहा है। गायकवाड़ ने अब तक 86 लिस्ट ए मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 56.15 की औसत से 4324 रन बनाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ ने 16 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 220 रनों का है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, फिर इग्नोर हो गए बाबर-रिजवान