Ruturaj Gaikwad, Virat Kohli and Axar Patel: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज कई सितारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसमें से एक महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. गायकवाड़ ने आज शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा सुपरस्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी धमाकेदार पारी खेली है. इन दोनों की पारियों से सिलेक्टरों पर दबाव बढ़ गया है.
विराट कोहली को ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई के खिलाफ 52 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके शामिल थे. जिसके कारण ही उनकी टीम ने आसानी के साथ 50 ओवरों में 366 रन बनाए. इस पारी के कारण ही गायकवाड़ की अब लिस्ट ए में औसत 57.69 का हो गया है. वहीं विराट कोहली का लिस्ट ए में औसत 57.67 का था. गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार शतक जड़ा था. इस मुकाबले से पहले भी उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन बनाए हैं. जिसके कारण ही उनकी टीम में फिलहाल जगह पक्की नजर आ रही है. अय्यर की वापसी से ही गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ सकती है.
🚨 RUTURAJ CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 3, 2026
– Ruturaj Gaikwad now has the Best Batting Average by Indians in List A Cricket History (min 50 innings). 🫡 pic.twitter.com/24ApVRifkL
WELL PLAYED, AXAR PATEL. 🫡
He scored 130 runs from 111 balls including 10 fours and 5 sixes for Gujarat in this Vijay Hazare Trophy – What a Knock by Axar Patel. pic.twitter.com/1lY5bhTvSR---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) January 3, 2026
ये भी पढ़ें: Pun vs SKM: टीम के ऐलान से पहले अर्शदीप सिंह ने गेंद से बरपाया कहर, 5 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
अक्षर पटेल ने भी जड़ा धमाकेदार शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया था. उसके बाद अब अक्षर पटेल ने कमाल करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 111 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. पटेल की इस पारी के कारण अब उनकी भी वापसी के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा की जगह दोबारा अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. जडेजा ने अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में बहुत ज्यादा निराश किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे टीम के ऐलान से पहले कप्तान शुभमन गिल हो गए बीमार, इस मैच से हुए बाहर










