Kieron Pollard: भारतीय क्रिकेट ने पिछले 25 सालों में कई सफल कप्तान देखें हैं। जिसमें सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इन सभी कप्तानों ने भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुचाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है. इनकी कप्तानी के फैन सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी दिग्गज भी है. अब वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंग्रोर करके इस दिग्गज को अपना महानतम कप्तान बताया है.
कीरोन पोलार्ड बने इस दिग्गज के फैन
न्यूज 24 से बातचीत करते हुए वेस्टइंडीज के सुपरस्टार कीरोन पोलार्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कप्तान बताया है. जहां पर उन्होंने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को इंग्रोर किया. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो, मैंने उनके साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, खासकर वनडे क्रिकेट में, वे उल्लेखनीय हैं. एक कप्तान के रूप में, उन्होंने हमें 5 बार चैंपियन बनाया है. उनके आँकड़े और उपलब्धियाँ खुद ही सब कुछ बयां करती हैं.उनके करियर में अभी भी बहुत समय बाकी है और वह लंबे समय तक खेलते रहेंगे.’
Kieron Pollard picks MS Dhoni as the Greatest Captain of all-time. [Vaibhav Bhola from News24 Sports] pic.twitter.com/07YvRfq6Mz
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2025
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी इंजर्ड होकर हुई अहम मुकाबले से बाहर
महेंद्र सिंह धोनी की पोलार्ड ने की तारीफ
भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए पोलार्ड ने कहा, ‘मैंने उनके साथ कभी नहीं खेला, लेकिन मैंने क्रिकेट के मैदान पर उनकी रणनीति देखी है. मुझे एमएस धोनी का खेल बहुत पसंद आया.’ आईपीएल में पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि उसके बाद भी वो चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार धोनी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे हार्डकोर मुंबई इंडियंस के फैंस नाराज हो सकते हैं. इन दोनों आईपीएल टीमों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर ही जंग चलती रहती है.
ये भी पढ़ें: झूठा है पाकिस्तान और उसकी मीडिया, वायरल पोस्ट पर रिकी पोंटिंग का फूटा गुस्सा!