---विज्ञापन---

क्रिकेट

RCB के स्टार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मचाई तबाही, चौके-छक्के की बारिश करके जड़ा धमाकेदार शतक 

ENG vs RSA: तीसरे मुकाबले में जैकब बेथेल ने चौके-छक्कों की बारिश करके धमाकेदार शतक जड़ दिया। इस पारी के बदौलत ही इंग्लिश टीम ने मुकाबले में आसानी के साथ 400 रनों का आंकड़ा पार किया। बेथेल को रूट और बटलर का साथ भी मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Sep 7, 2025 19:48
Jacob Bethell
Jacob Bethell

ENG vs RSA: आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले 21 वर्ष के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेथेल ने अपने बल्ले का जादू दिखाया है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेथेल ने चौके-छक्कों की बारिश करके धमाकेदार शतक जड़ दिया। इस पारी के बदौलत ही इंग्लिश टीम ने मुकाबले में आसानी के साथ 400 रनों का आंकड़ा पार किया। बेथेल को रूट और बटलर का साथ भी मिला। 

जैकब बेथेल ने जड़ा धमाकेदार शतक 

इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते समय जब 117 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। उस समय जैकब बेथेल बल्लेबाजी करने उतरे। उसके बाद से उन्होंने रनों की रफ्तार को और भी तेज कर दिया। बेथेल ने सिर्फ 76 गेंदों में ही अपना पहला इंटरनेशनल शतक बना दिया। इसी के साथ बेथेल पहला वनडे शतक सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अंत में जैकब ने 82 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। इंग्लैंड के सुपरस्टार जो रूट ने भी शतक जड़कर बेथेल का साथ दिया। जिसके कारण ही टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सकी। 

---विज्ञापन---

जो रूट और जोस बटलर का भी चला बल्ला 

सलामी बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने भी 62 रनों की बेहद अहम पारी खेली। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने भी 96 गेंदों में 100 रन बनाए। अंत में पूर्व कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों में ही नाबाद 62 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। इन सभी खिलाड़ियों के कमाल करने के कारण ही इंग्लिश टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 414 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में सेलेक्ट नहीं होने पर पहली बार बोले श्रेयस अय्यर, चयन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान 

First published on: Sep 07, 2025 07:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.