---विज्ञापन---

क्रिकेट

बेंगलुरु भगदड़ मामले के बाद RCB का बड़ा कदम, पीड़ितों के परिवार को देंगे इतनी रकम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा कदम उठाया है। IPL 2025 के बाद बेंगलुरु भगदड़ हादसे के पीड़ितों के परिवार को वो आर्थिक तौर पर मदद देने वाले हैं। सोशल मीडिया द्वारा उन्होंने ऐलान किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 30, 2025 10:49
RCB, Bengaluru Stampede
RCB ने उठाया बड़ा कदम

RCB Big Step After Stampede: IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद RCB ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन सेरेमनी रखी थी। हालांकि, स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इसी वजह से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। कर्नाटक सरकार ने पीड़ितों के परिवार को सपोर्ट करने के लिए पैसे दिए थे। अब RCB ने भी अपनी ओर से बड़ा कदम उठाया है और नई फाउंडेशन शुरू की है।

भगदड़ मचने का कारण क्या था?

IPL की ट्रॉफी जीतना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी बात थी। उन्होंने बहुत शॉर्ट नोटिस पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन का आयोजन करने का प्लान बनाया। उनके पास सुरक्षा बल की कमी थी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस नहीं थी। इसके अलावा उम्मीद से ज्यादा फैंस जमा हो गए। इसी के चलते भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हुई। करीब 56 लोग बुरी तरह घायल भी हुए थे। कर्नाटक सरकार ने इसका जिम्मेदार RCB समेत इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को बताया था।

---विज्ञापन---

RCB देगा पीड़ितों के परिवार को इतनी रकम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो दिनों पहले ऐलान किया था कि वो RCB Cares नाम से एक नई शुरुआत करने वाले हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए बताया कि जिन परिवारों ने अपने करीबी खोए हैं, उनकी मदद किसी भी रकम से नहीं हो सकती लेकिन सम्मान के तौर पर वो पीड़ितों के परिवार को 25 लाख रूपये की मदद करना चाहते हैं। यह आर्थिक रूप में एक मदद नहीं है, बल्कि उनकी ओर से एकता और देखभाल का एक वादा है। RCB Cares की भी शुरुआत हुई है, जो लंबे समय तक चलेगा और वो अपने फैंस के लिए इसके द्वारा कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

बेंगलुरु में बन रहा है नया स्टेडियम

भगदड़ हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि बेंगलुरु में एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा। इसका ऑर्डर दे दिया गया है और यह सूर्या सिटी, बोमासैंड्रा में तैयार होगा। इस स्टेडियम में 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। नया स्टेडियम बनाने का फैसला इस कारण से लिया गया है, ताकि अगली बार से इस तरह का कोई हादसा नहीं हो।

ये भी पढ़ें:- एमएस धोनी पर लगा ‘नाइंसाफी’ का आरोप! पूर्व क्रिकेटर ने बताया किसके बलिदान से मिली टीम इंडिया में जगह

First published on: Aug 30, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.