---विज्ञापन---

खेल

आर अश्विन ने किया आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान, ऐसा रहा था प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 27, 2025 11:14
ashwin
ashwin

Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं कुछ दिनों से अश्विन सीएसके के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में थें।

सोशल मीडिया पर की पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके आर अश्विन ने लिखा “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने लिखा “इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, और सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।”

ऐसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल में आर अश्विन ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए 220 मैच खेले थे। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 187 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 833 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।

आईपीएल 2025 नहीं रहा था खास

आईपीएल 2025 आर अश्विन के लिए कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन अश्विन को 9 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें गेंदबाजी करते हुए अश्विन महज 7 विकेट ही चटका पाए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 33 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:-एशिया कप से पहले बड़ा ऐलान, फ्री में मिलेगी दर्शकों को एंट्री, सभी मैच के लिए ऐसे पाएं टिकट

First published on: Aug 27, 2025 10:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.