---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया को लगा जोर का झटका, T20 WC 2026 के शुरुआती मैचों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Pat Cummins T20 WC: ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजर्ड होने की वजह से शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 19, 2026 15:24
at Cummins ruled out from T20 World Cup 2026 first few matches
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Pat Cummins T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजरी की वजह से विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. माना जा रहा है कि कमिंस ग्रुप स्टेज का शायद ही कोई मैच खेल पाएं. कमिंस का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि गेंद के साथ-साथ कमिंस बल्ले से भी अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि टिम डेविड बल्ले से रंग जमाने के लिए फिट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 11 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ना है.

कमिंस का लगा बड़ा झटका

7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंजरी की वजह से शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कमिंस चोटिल होने की वजह से एशेज सीरीज में भी सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे.

ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम

---विज्ञापन---

हालांकि, कमिंस कितने मैचों के लिए प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे यह कहना अभी मुश्किल है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमिंस का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले 57 टी-20 मैचों में कमिंस 66 विकेट निकाल चुके हैं. उनका इकोनॉमी 7.44 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टिम डेविड फिट हो चुके हैं और वह पहले मैच से ही धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में शेड्यूल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद दूसरे मैच में कंगारू टीम की अगली भिड़ंत 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के साथ होगी. वहीं, तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से 16 फरवरी को होगा. ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 20 फरवरी को ओमान के साथ होगी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में आरोन फिंच की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.

First published on: Jan 19, 2026 03:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.