T20 World Cup 2026: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिनों का ही समय बचा हुआ है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के 2 मैच विनर खिलाड़ी स्क्वाड से ही बाहर हो गए हैं. जिसमें वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है. इंजरी के कारण कमिंस इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके थे. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका
मिचेल मार्श की टीम दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की तैयारी कर रही है. इस बीच टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. मैच विनर खिलाड़ी पैट कमिंस इंजरी के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. वहीं इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. पैट कमिंस की जगह अब तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को टीम में मौका मिला है. वहीं मैथ्यू शॉर्ट की जगह मैट रेनशॉ को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है. मैट रेनशॉ पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमेड ने कहा, ‘पैट को अपनी पीठ की चोट से ठीक होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन एक तैयार रिप्लेसमेंट है जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ जबरदस्त फील्डिंग और लोअर-ऑर्डर हिटिंग भी करते हैं. हमारा मानना है कि अच्छी पेस से बॉल को स्विंग करने की उनकी काबिलियत और स्मार्ट वैरिएशन हमारी उम्मीद के मुताबिक हालात और टीम के पूरे स्ट्रक्चर के लिए सही रहेंगे. मैट रेनशॉ ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में असर डाला है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कई रोल शामिल हैं.’
🚨 BIG CHANGES IN AUSTRALIAN SQUAD 🚨
Pat Cummins (injury) & Matt Short – Out
Ben Dwarshuis & Matt Renshaw – In pic.twitter.com/t1hk7lrDuu---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2026
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने वैभव सूर्यवंशी सहित पूरी टीम को दिया गुरुमंत्र, पाकिस्तान के खिलाफ जीत की जोरदार तैयारी!
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी फैंस की हुई बेइज्जती…’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले घरेलू मैदान पर कटी नाक!










