Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मंधाना की शादी पर बड़ा अपडेट खुद उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने दिया है. भारतीय सरजमीं पर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है और मंधाना टीम की ओर से बल्ले से जमकर धमाल मचा रही हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इंदौर में पलाश मुच्छल ने मीडिया संग बातचीत करते हुए कहा कि मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। पलाश का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। मंधाना अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी लाखों दिलों पर राज करती हैं।
जल्द दुल्हनिया बनेंगी मंधाना?
भारतीय टीम की विस्फोटक बैटर स्मृति मंधाना अपनी लाइफ की नई पारी का आगाज जल्द ही कर सकती हैं। मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश ने अपने बयान से लगभग इस बात की पुष्टी कर दी है। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। मैं बस यही कहना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली
पलाश के इस बयान के बाद जमकर तालियां बजी। पलाश ने मीडिया से यह भी कहा कि उन्होंने शायद हेडलाइन दे दी है। पलाश ने इसके साथ ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल पेशे से एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं और वह इंदौर के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म साल 1995 में हुआ था। पलाश का पूरा परिवार भी इंदौर में ही रहता है। पलाश एक फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वह इंदौर पहुंचे थे। पलाश और स्मृति को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया है। इसके साथ ही दोनों ने एकसाथ तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। स्मृति के जन्मदिन पर पलाश ने एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा था। क्रिकेट की पिच पर मंधाना के लिए यह साल कमाल का गुजरा है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।










