---विज्ञापन---

क्रिकेट

पाकिस्तान में सैलरी संकट? बाबर-रिजवान के कटेंगे पैसे! हो सकता है लाखों का नुकसान  

Babar Azam: रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 16, 2025 15:36
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। जिसके कारण ही टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं है। जिसके कारण ही रिपोर्ट्स के मुताबिक अब खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

बाबर आजम सहित इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगा झटका 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब पीसीबी नाराज है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से आईसीसी के रेवेन्यू शेयर के 3 प्रतिशत मिलने वाली बात को हटाने वाला है। दरअसल 2 साल पहले खिलाड़ियों की मांग पर पीसीबी ने खिलाड़ियों को आईसीस रेवेन्यू शेयर के 3 प्रतिशत देने का फैसला किया था। अब लगातार खराब प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों को ये पैसा नहीं मिलेगा। खबरों के मुताबिक अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इस लाइन को हटा दिया जाएगा। 

---विज्ञापन---

लगातार हार रही है पाकिस्तानी टीम 

साल 2025 में पाकिस्तान की टीम ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनको सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। वहीं 11 वनडे मैचों में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सके हैं। टी20 फॉर्मेट में भी टीम की हालत खराब ही है। इस साल टीम ने 14 टी20आई मुकाबले अभी तक खेले हैं। जहां पर भी टीम को 7 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं इतने ही मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में खेलेगी। जहां पर टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के संग नजर आए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, माही का दिखा अलग अंदाज

First published on: Aug 16, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें